हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटपहले IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड, अब गेंदबाजी करने पर लगा बैन; फिर बुरे फंसे शाकिब अल हसन
Bangladesh Cricket: बांग्लादेश का एक अनुभवी ऑलराउंडर, जिसके क्रिकेट करियर में फिलहाल उथल-पुथल भरा हुआ है. अब 2024 खत्म होने से पहले ही उस बांग्लादेशी क्रिकेटर को क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 14 Dec 2024 08:53 AM (IST)
शाकिब अल हसन
Source : Social Media
ECB Suspended Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा. पहले उन्हें अपने देश में कुछ मामलों का सामना करना पड़ा, फिर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा. अब शाकिब अल हसन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने सभी कंपटीशन में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद लिया गया. लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में की गई एक स्वतंत्र जांच में पाया गया कि उनकी कोहनी निर्धारित 15 डिग्री से अधिक मुड़ती है.
सितंबर में समरसेट के खिलाफ सरे के लिए काउंटी मैच खेलते समय शाकिब अल हसन का बॉलिंग एक्शन सवालों के घेरे में आ गया था. उन्होंने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट लिए. हालांकि, मैदानी अंपायर स्टीव ओ’शॉघनेसी और डेविड मिल्नेस ने उनके एक्शन पर संदेह जताया, जिसके बाद इसे जांच के लिए भेज दिया गया.
ईसीबी के मुताबिक, “शाकिब ने लफबरो यूनिवर्सिटी में जांच प्रक्रिया पूरी की, जिसमें उनके गेंदबाजी एक्शन का झुकाव तय सीमा से अधिक पाया गया. इस आधार पर, 10 दिसंबर 2024 से उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लागू होगा.”
यह निलंबन केवल ईसीबी कंपटीशन तक ही सीमित नहीं है. आईसीसी नियमों के अनुसार, यदि किसी खिलाड़ी को उसके राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंधित किया जाता है, तो यह प्रतिबंध इंटरनेशनल क्रिकेट और अन्य बोर्डों द्वारा संचालित कंपटीशन में भी प्रभावी हो सकता है.
गौरतलब है कि 17 साल के करियर में यह पहली बार है जब शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्शन को अवैध घोषित किया गया है. 447 इंटरनेशनल मैचों में 712 विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. इसके बाद वह अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे.
Published at : 14 Dec 2024 08:53 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
Weather Update: दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक शीतलहर का कहर जारी, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
‘ज्यादा अंग्रेजी लिख दी थी’, विक्रांत मैसी ने अपनी ‘रिटायरमेंट’ पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ अभियान, BJP विधायक ने चेक किए आधार कार्ड
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी में जेनेलिया से शरवरी तक ने की शिरकत, देखें फोटोज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य