कोलकता. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में अब कई और खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि संजय रॉय पीड़िता का रेप करने से पहले जब अस्पताल में दूसरी बार दाखिल हुआ उस वक्त भी वो अस्पताल में टारगेट तलाश कर रहा था. ये ही वजह है कि वो अस्पताल में कई ऐसी जगह गया ताकि उसे उसे कोई अकेली महिला नजर आ जाए और वो उसके साथ अपनी मनमर्जी कर सके.
बताया जा रहा है कि जब उसे अस्पताल में हर जगह एक से ज्यादा लोग नजर आ रहे थे तब वो घूमता-घूमात सेमीनार हॉल की तरफ गया. वहां आरोपी संजय रॉय को गहरी नींद में सोती हुई पीड़िता दिखी जिसको आरोपी ने टारगेट किया. पुलिस ने संजय से पूछा तुम सेमीनार हॉल तक क्यों गए? तो उसने बताया की टारगेट की तलाश कर रहा था. कोई महिला या लड़की अकेली मिल जाए. मुझे अस्पताल के बाहर के परिसर में भी काफी महिलाएं तीमारदार होती है, पर वहां कुछ करता तो पकड़ा जाता इसलिए टारगेट तलाश करते सेमीनार हॉल में पहुंच गया.
संजय को पता था कितना गला दबाने पर वह बेहोश हो जाएगी
पुलिस पूछताछ में संजय रॉय ने यह भी कबूल किया था कि उसे काफी पहले से यह मालूम था की गले को किस जगह दबाने पर कोई शख्स बेहोश हो सकता है या उसकी मौत हो सकती है. यही वजह है कि पीड़िता खुद को संजय राय के शिकंजे से बचा न सकी. शाम को शराब पीकर वो अपने वॉलिंटियर दोस्त सौरभ के साथ रेड लाइट एरिया सोनागाछी और कालीघाट भी गया था. वहां सौरभ ने सेक्स वर्कर के साथ संबंध बनाए, लेकिन संजय रॉय की किन्ही कारणों से बात नहीं बन सकी. इसके बाद संजय ने सौरभ से कहा कि तुम्हारी पत्नी भी है और तुमने मजे भी कर लिए लेकिन मेरी पत्नी भी नहीं है और मैं कुछ कर भी नहीं पाया.
कैसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने उस रात भर्ती सभी मरीजों और उनके तीमारदारों, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल के स्टॉफ और सिक्योरिटी गार्ड की लिस्ट बनाई. सभी से पूछताछ हुई. सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखा गया और उसमें संजय संदिग्ध के तौर पहले जाते हुए और फिर आते हुए बदहवास हालत में दिखा. अस्पताल की पुलिस चौकी के स्टॉफ ने उसे फुटेज में पहचाना भी. क्योंकि अस्पताल में घुसने के वक्त उसके गले में ब्लूटूथ लटका दिख रहा था, जो मौकाए वरदात से बरामद हुआ. अस्पताल से रेप हत्या को अंजाम देकर वापस जाते सजंय राय के गले में ब्लूटूथ सीबीआई में उसके गले में नजर नहीं आ रहा था. फिर संजय को 9 अगस्त की रात 10 बजे पुलिस ने उसके बैरक से पकड़ा. शुरुआत में वो वारदात में शामिल होने से मना करता रहा.
फिर पुलिस ने पूछा तुम गाने सुनते हो, उसने बताया हां. पुलिस ने उसे उसका ब्लूटूथ दिखाया और पूछा कि क्या ये तुम्हारा है उसने मना कर दिया. फिर पुलिस ने उसके ब्लूटूथ की MAC ID को उसके मोबाइल की ब्लूटूथ की हिस्ट्री में देखा. उसके ब्लूटूथ की MAC ID उसके मोबाइल की ब्लूटूथ हिस्ट्री में मिली. इसका मतलब उसने इस ब्लूटूथ का प्रयोग अपने मोबाइल डिवाइस में किया था.
बस यहीं से केस सुलझ गया
इसके साथ ही उसका ब्लूटूथ ऑटोमेटिक मोबाइल से कनेक्ट भी हो गया. पुलिस ने उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री देखी तो चौंक गई. उसके मोबाइल में सैकड़ों पोर्न वीडियो देखने की एक लंबी हिस्ट्री तो मिली ही साथ ही वो पोर्न वीडियो भी अजीब किस्म के देखता था. जैसे Brother with sister. पुलिस के मुताबिक, उसे वारदात का न कोई पछतावा था और न ही उसके चेहरे पर कोई शिकन थी.
Tags: Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED :
August 29, 2024, 19:35 IST