पहले बहस, मारपीट और फिर चेयरमैन ने अंगूठा काटा… सोसाइटी की मीटिंग में यह क्या हुआ
पहले बहस, मारपीट और फिर चेयरमैन ने अंगूठा काटा… सोसाइटी की मीटिंग में यह क्या हुआ
मुंबई: सोसाइटी में समय-समय पर मीटिंग होती रहती है. मीटिंग में अलग-अलग मसलों पर बहस भी होती है. मगर मुंबई की एक सोसाइटी मीटिंग में भयंकर झगड़ा हो गया. इस सोसाइटी मीटिंग में ऐसा झगड़ा हुआ, जिससे सभी का दिल दहल गया. जी हां, सोसाइटी के चेयरमैन पर आरोप है कि उन्होंने बहस के दौरान दूसरे सदस्य का अंगूठा काट डाला. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित की पहचान आदित्य देसाई के रूप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दहिसार पश्चिम के म्हात्रे वाडी स्थित अमरनाथ अपार्टमेंट की है. रविवार सुबह सोसाइटी की मीटिंग में कई सदस्य मौजूद थे. नित्यानंद परिहार सोसाइटी के चेयरमैन हैं. मीटिंग के दौरान चेयरमैन परिहार और सदस्य आदित्य देसाई के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि परिहार ने कथित तौर पर देसाई के बाएं हाथ के अंगूठे को काट डाला.
देसाई का आरोप है कि चेयरमैन परिहार ने जानबूझकर उनका अंगूठा काटा. उन्होंने बताया, ‘रविवार सुबह 11 बजे अमरनाथ अपार्टमेंट में हमारी सोसाइटी की मीटिंग थी. कुछ मुद्दों पर चर्चा होनी थी. मैं मीटिंग में शामिल हुआ और चेयरमैन परिहार को एक अर्जी दी. वो मुझसे उल्टा-सीधा बोलने लगे, जिसका मैंने भी जवाब दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे धक्का दे दिया जिससे मैं नीचे गिर गया. वो मेरे सीने पर बैठ गए और मेरा चश्मा तोड़ दिया. अपने आप को बचाने के चक्कर में मेरा अंगूठा उनके मुंह में चला गया, जिसे उन्होंने काट डाला. बहुत दर्द हो रहा है.’
हालांकि, मीटिंग में असल में क्या हुआ, इसकी असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. झगड़े की वजह भी क्या थी, यह भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, आदित्य देसाई और नित्यानंद परिहार के बीच किस बात पर विवाद हुआ और क्या वाकई परिहार ने देसाई का अंगूठा काटा, इन सभी सवालों की जांच मुंबई पुलिस कर रही है.
Tags: Maharashtra News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
August 5, 2024, 11:36 IST