पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर मौलाना को प्यार के जाल में फंसाया, ठगी के बाद अब तीसरे के साथ भागी
पुणे के कोंढवा इलाके में एक मौलाना को 14 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. यह ठगी एक महिला ने की, जिसने मौलाना से झूठ बोला कि उसके पहले पति का निधन हो चुका है. मौलाना को भरोसा दिलाने के बाद, महिला ने उनसे शादी कर ली. इसके बाद वह मौलाना के साथ करीब डेढ़ साल तक रही और इस दौरान उनसे घर, कार, गहने और नकद के रूप में 14 लाख रुपये की संपत्ति हासिल कर ली.
महिला ने तीसरी शादी की
महिला, जिसका नाम आलिया बताया जा रहा है, अगस्त 2023 से दिसंबर 2024 तक मौलाना के साथ रही. इस दौरान वह पुणे और पालघर के बीच आती-जाती रही. आलिया ने मौलाना से कई बार मुआवजे के नाम पर रकम ली. जब मौलाना को आलिया की तीसरी शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने इस पर सवाल उठाया. जवाब में आलिया ने मौलाना को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी. इससे परेशान होकर मौलाना ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पहले भी सामने आया ऐसा मामला
पुणे से पहले नेरल इलाके में भी ऐसा मामला सामने आया था. एक शख्स, जिसका नाम योगेश हनुमंत हुमाने है, पर महिलाओं को ठगने और चौथी शादी की योजना बनाने का आरोप लगा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि वह पहले भी कई महिलाओं को धोखा देकर उनसे पैसे वसूल चुका था. ठगी का शिकार महिलाओं में से एक पुलिस कांस्टेबल भी है.
शादी के नाम पर धोखा
पुलिस के मुताबिक, आलिया और योगेश जैसे अपराधियों का एक खास पैटर्न सामने आ रहा है. ये लोग शादी के झूठे वादे कर या अपने रिश्तों को वैध दिखाने के लिए झूठी कहानियां गढ़कर लोगों को ठगते हैं. आलिया ने भी मौलाना को यह यकीन दिलाने के लिए भावनात्मक रूप से कमजोर किया कि उसका पहले का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है. इसके बाद उसने शादी के नाम पर मौलाना से 14 लाख रुपये ठग लिए.
मौलाना ने उठाई पुलिस से कार्रवाई की मांग
59 वर्षीय मौलाना ने पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों से समाज में विश्वास टूटता है. पुलिस ने मौलाना की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आलिया की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
Tags: Crime News, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
December 16, 2024, 21:52 IST