/
/
/
पहली बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे आनंद शर्मा, कांगड़ा में अब ब्राह्मण vs ब्राह्मण का मुकाबला
शिमला. कांग्रेस ने कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा करते हुए मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को इस सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया. राज्यसभा के सदस्य रह चुके शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार शाम को कांगड़ा और हमीरपुर सीटों से पार्टी उम्मीदवारों के रूप में आनंद शर्मा और सतपाल रायजादा के नामों की घोषणा की. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में अब ब्राह्मण बनाम ब्राह्मण का मुकाबला होगा क्योंकि भाजपा ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज को इस सीट से मैदान में उतारा है. राजीव पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के भतीजे हैं.
शर्मा अपने पांच दशकों के सक्रिय राजनीतिक करियर के दौरान वर्ष 1984, 1994, 2010 और 2016 में राज्यसभा के लिए चुने गए. उन्होंने 2009 से 2014 तक केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. शर्मा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं. वह संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के अध्यक्ष और सदस्य भी रहे हैं. शर्मा का यह पहला लोकसभा चुनाव है.
.
Tags: Anand sharma, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 22:47 IST