हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियापप्पू यादव को धमकी दे PM नरेंद्र मोदी-अमित शाह को भी चैलेंज कर रहा लॉरेंस बिश्नोई?
Lawrence Bishnoi Threat Challenge To PM Modi: लॉरेंस की पप्पू यादव को दी गई धमकी को सीधा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज के तौर पर भी देखा जा सकता है.
By : अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 29 Oct 2024 03:53 PM (IST)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
Lawrence Bishnoi Threat: कभी महज मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस विश्नोई ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला और पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपनी दहशत कायम कर ली है. इसी दहशत को कायम रखने के लिए लॉरेंस विश्नोई के गुर्गों ने अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी दे दी है.
अब इसकी वजह से ये लड़ाई सलमान खान बनाम लॉरेंस विश्नोई की न होकर लॉरेंस विश्नोई बनाम पप्पू यादव की हो गई है. लेकिन क्या लॉरेंस विश्नोई का ये चैलेंज सिर्फ सलमान खान या पप्पू यादव या फिर बाल संत अभिनव अरोड़ा के लिए ही है या फिर लॉरेंस विश्नोई की इस धमकी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी चैलेंज करने के तौर पर देखा जा सकता है.
आखिर जेल के अंदर से कैसे धमकियां दे रहा बिश्नोई?
राजस्थान के अजमेर की घूघरा घाटी हाई सिक्योरिटी जेल से लेकर दिल्ली के तिहाड़ और पंजाब की जेलों में बंद रहने के दौरान लॉरेंस विश्नोई अपने विरोधियों को धमकियां देता रहा है. फोन पर बातें करता रहा है और उसके ऑडियो-वीडियो भी वायरल करता रहा है. तब सवाल उस जेल प्रशासन के साथ ही उस राज्य की पुलिस और सरकार के मुखिया पर उठते रहे हैं कि आखिर जेल में बंद एक अपराधी कैसे खुलेआम फोन का इस्तेमाल कर सकता है.
गुजरात की जेल से भी बंद नहीं हुआ धमकियों का सिलसिला
इसको लेकर कई बार जेल अधिकारियों पर ऐक्शन हुआ, पुलिसवालों पर ऐक्शन हुआ और लॉरेंस विश्नोई की जेल बदली भी हुई. लेकिन अब जिस जेल में लॉरेंस बंद है, वो जेल गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल है. सत्ता भारतीय जनता पार्टी की है और मुख्यमंत्री हैं भूपेंद्र भाई पटेल. गृह मंत्रालय भी मुख्यमंत्री के ही पास है, तो इस नाते पुलिस भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही काम करती है.
लेकिन पप्पू यादव को धमकी देता हुआ लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे का जिस तरह का ऑडियो वायरल हुआ है, वो पूरे गुजरात के पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करता है. पप्पू यादव को धमकी वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
‘जेल में जैमर बंद करवा देता है लॉरेंस बिश्नोई’
इस ऑडियो में धमकी देने वाला साफ कहता है कि लॉरेंस विश्नोई की गुजरात के साबरमती जेल में इतनी चलती है कि वो जेल का जैमर भी बंद करवा देता है और इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर देता है. यानी कि लॉरेंस के गुर्गे की ये धमकी इस बात की तस्दीक करती है कि लॉरेंस जेल में बैठकर भी जो चाहे कर सकता है और कर रहा है.
सीधे पीएम मोदी और अमित शाह को कर रहा चैलेंज?
यहीं से पुलिस और जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खडे होते हैं कि आखिर कैसे लॉरेंस जेल में हर वो सुविधा ले रहा है, जो किसी भी आम या खास कैदी को नहीं मिल सकती है. अब हो सकता है कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन के कुछ अधिकारियों पर ऐक्शन लिया जाए, लेकिन लॉरेंस की इस धमकी को सीधा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज के तौर पर भी देखा जा सकता है.
क्योंकि भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल हों, लेकिन गुजरात से ही आने वाले प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का देश के साथ ही गुजरात की राजनीति में कितना दखल है, ये किसी से छिपा नहीं है. अगर खुद पीएम मोदी और गृहमंत्री का गुजरात में इतना दखल है तो फिर जेल में बैठकर जैमर बंद करवाकर धमकी देना भी तो इन दोनों बड़े लोगों के इकबाल पर सवाल खड़े करता ही है.
Published at : 29 Oct 2024 03:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कौन है नईम कासिम, जिसे हिज्बुल्लाह ने इजरायल से तनातनी के बीच बना दिया नया चीफ?
करीना से सिद्धार्थ तक, धनतेरस पूजा के लिए धर्मा ऑफिस पहुंचे ये स्टार्स
Dior बैग विवाद पर सामने आई कथावाचक जया किशोरी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
कांग्रेस को कैसे नुकसान पहुंचाएंगे अखिलेश यादव? ABP News के शिखर सम्मेलन में दिया ये बयान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार