/
/
/
पन्नू के हत्या की साजिश पर भारत के जवाब से अमेरिका ‘संतुष्ट’, NSA बोले- यह बंद दरवाजों के पीछे की बात
पिछले साल नवंबर में, अमेरिकी अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में …अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated :
अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के मामले में भारत और अमेरिका के बीच हुई बातचीत सार्थक नतीजे पर पहुंच गई है. इस मामले पर भारत ने जो जवाब दिया है, अमेरिका ने उस पर अपनी संतुष्ठि जाहिर की है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार -एनएसए जेक सुलिवन ने कहा है कि सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपों के संबंध में भारत के साथ बातचीत सम्मानजनक और प्रभावी रही है, क्योंकि यह बंद दरवाजों के पीछे हो रही है. इस साजिश में एक भारतीय सरकारी अधिकारी की कथित रूप से संलिप्तता का दावा किया गया है.
पिछले साल नवंबर में अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर न्यूयॉर्क में गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारत सरकार के कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया था. निखिल गुप्ता को पिछले साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और 14 जून को उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था.
जेक सुलिवन ने कहा कि इस मुद्दे पर भारत के साथ रचनात्मक बातचीत हुई है. हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इस पर क्या रुख रखते हैं और हम क्या देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत सम्मानजनक और प्रभावी रही है, क्योंकि यह बंद दरवाजों के पीछे हो रही है.
सुलिवन ने पन्नू की हत्या के प्रयास से संबंधित आरोपों को लेकर एक सवाल पर कोलोराडो में ‘एस्पेन सिक्योरिटी फोरम’ में यह बात कही. भारत के साथ बातचीत के बारे में सुलिवन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उस बातचीत की प्रकृति के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने का कोई खास महत्व है. यह संवेदनशील मुद्दा है. हम इस पर काम कर रहे हैं…इस मुद्दे पर भारत के साथ हमारी रचनात्मक बातचीत हुई है.’
Tags: Canada, Khalistani terrorist, United States
FIRST PUBLISHED :
July 21, 2024, 23:38 IST