/
/
/
पति गया हुआ था बाहर पीछे से हो गई पत्नी की मौत, परिजनों ने बिना बताए फूंक डाली लाश, रोते रह गए पीहर वाले
पति गया हुआ था बाहर पीछे से हो गई पत्नी की मौत, परिजनों ने बिना बताए फूंक डाली लाश, रोते रह गए पीहर वाले
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके के सहरौली गांव में एक महिला की उसके ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला के ससुराल वालों ने उसके बाद ना तो पुलिस को सूचना दी और ना ही उसके पीहर वालों को. यहां तक कि महिला के बाहर गए पति के आने का भी इंतजार किया और आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर डाला. दूसरी तरफ बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद उसके पीहर वाले दौड़कर आए लेकिन तब तक सबकुछ राख हो चुका था.
सैंपऊ थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार को सहरौली गांव में राजेश पत्नी कन्हैया जाटव की उसके ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. महिला के ससुराल वालों ने तो इसकी सूचना किसी को नहीं दी थी. महिला के पीहर पक्ष से घटना की जानकारी मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिला की चिता जल रही थी. मौके पर ससुराल पक्ष के लोग भी नहीं मिले. महिला पति भी बाद में आया था.
एफएसएल टीम ने श्मशान घाट से सबूत एकत्र किए हैं
इस पर पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भरतपुर से एफएसएल की टीम को वहां बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने वहां का निरीक्षण कर सबूत एकत्रित किये. अभी तक मामले को लेकर पीहर पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है. महिला के ससुराल वालों ने उसके पीहर वालों को भी घटना के बारे में नहीं बताया था. वे भी जब वहां पहुंचे तब महिला का चिता जल रही थी.
मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई थी. ऐसा क्या हुआ था कि महिला के ससुराल वालों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस महिला के पीहर वालों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. पत्नी की मौत के बाद पति अभी सदमे है. उससे भी पूछताछ की जाएगी. महिला के ससुराल वाले कहां गायब हो गए हैं इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. महिला के पीहर वालों की तरफ से रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Big crime, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED :
December 15, 2024, 08:01 IST