पढ़ाकुओं के खानदान से हैं ऊषा चिलुकुरी, गोल्ड मेडलिस्टों की भरमार, 96 की उम्र में दादी पढ़ाती हैं फिजिक्स!
/
/
/
पढ़ाकुओं के खानदान से हैं ऊषा चिलुकुरी, गोल्ड मेडलिस्टों की भरमार, 96 की उम्र में दादी पढ़ाती हैं फिजिक्स!
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के रनरमेट यानी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वांस की भारतीय मूल की पत्नी ऊषा चिलुकुरी वांस की खूब चर्चा हो रही हैं. अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो ऊषा अमेरिका की सेकंड लेडी कहलाएंगी. ऊषा एक बेहद पढ़ी-लिखी महिला हैं. वह सैन डिएगो में पली-बढ़ीं हैं. उनके मित्र उन्हें किताबी कीड़ा बताते हैं. ऊषा 2014 तक डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य थीं. उन्होंने येल लॉ स्कूल से स्नातक किया और वह दीवानी मुकदमों की वकील हैं.
वह सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के क्लर्क के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान ऊषा और वांस की मुलाकात हुई थी. दरअसल, ऊषा के डीएनए में ही पढ़ाकू होना है. उनके पिता राधाकृष्णा और मां लक्ष्मी 1980 के दशक में अमेरिका में आकर बस गए थे. राधाकृष्णा पिता सी रामा शास्त्री के सबसे छोटे बेटे हैं. ऊषा के दादा शास्त्री के छोटे भाई डॉ. चुलुकुरी सुब्रमण्या शास्त्री आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी में तेलुगु विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर हुए. उनका 2009 में निधन हो गया. उन्होंने बीए तेलुगु में गोल्डमेडल हासिल किया था.
दादी फिजिक्स की प्रोफेसर
उनकी पत्नी प्रोफेसर चिलुकुरी शंतामा फिजिक्स की प्रोफेसर हैं. वह 96 साल की हैं और आज भी 140 किमी का सफर पूरा कर फिजिक्स पढ़ाने विजयनगरम जाती हैं. शंतामा का जन्न 1929 में हुआ और उन्होंने फिजिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने 1956 से आंध्रप्रदेश यूनिवर्सिटी में पढ़ाना शुरू किया. शांतामा 1956 में आंध्र यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की थी.
सेकंड लेडी बनेंगी ऊषा
ट्रंप और वांस पांच नवंबर को होने जा रहे चुनाव में जीत जाते हैं तो ऊषा सेकंड लेडी (उपराष्ट्रपति की पत्नी) का दर्जा पाने वाली संभवत: पहली भारतीय-अमेरिकी होंगी. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पर्याप्त संख्या में डेलीगेट के वोट हासिल करने के बाद सोमवार को जब वांस ने अपनी उम्मीदवारी को स्वीकार किया, तब उनकी 39 वर्षीय पत्नी भी मौजूद थीं. वांस दंपति की शादी 2014 में केंटकी में हुई थी और एक अलग समारोह में उन्होंने हिन्दू रीति-रिवाजों को निभाते हुए पुजारी से आशीर्वाद लिया था. वांस के दो बेटे इवान तथा विवेक और एक बेटी मिराबेल हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने वांस को सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना. वांस एक समय में ट्रंप के आलोचक रहे थे लेकिन बाद में दोनों करीबी सहयोगी बन गए. ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा था लंबा विचार-विमर्श करने और कई अन्य लोगों की प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जेडी वांस हैं.
Tags: Donald Trump, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED :
July 18, 2024, 11:06 IST