अनूपपुर जिले के ताराडांड में 2 नवंबर को दो समुदाय में पटाखा फोड़ने पर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है।
.
विवाद के दौरान घर में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम ताराडंड में दो पक्षों (भरिया परिवार और मुस्लिम परिवार) में पटाखा फोटने पर विवाद और मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों घायल हुए थे। जिसकी सूचना पर कोतवाली में मारपीट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया था।
इस पर रामजनम भरिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 307 हत्या का प्रयास, एसटी-एससी एक्ट और कई धाराओं पर कार्रवाई की गई। भरिया पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अभी तक 4 आरोपी वाहिद अली पिता जमुरुद्दीन अली उम्र 24 वर्ष, शाहिल, शाबिर और फैज सभी निवासी ग्राम ताराडांड को गिरफ्तार किया गया है।
बाइक के साथ भी की गई तोड़फोड़।
2 आरोपी जमरुद्दीन खान उम्र 56 वर्ष और कादिर खान पिता जमरुद्दीन खान उम्र 35 वर्ष निवासी ताराडांड दोनों की चोट ज्यादा होने के कारण मेडिकल कॉलेज शहडोल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
इसी प्रकार दूसरे पक्ष के रिपोर्ट के आधार पर 3 आरोपियों दिनेश पिता रामजनम भरिया, राजा पिता प्रेम भरिया, राहुल पिता रामकृत भरिया को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।