अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर जिला स्टेडियम में चल रही खो-खो की जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में बुधवार को लीग मैच और प्री क्वार्टर मुकाबले हुए। इसमें छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली, कोल्हापुर, कर्नाटक, तमिलनाडु ने प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर जीत हासिल की।
.
स्टेट कोऑर्डिनेटर रविकांत ने बताया कि बुधवार को मंगलवार के बचे 20 लीग मुकाबले हुए। इसके बाद बालिका वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। प्री क्वार्टर फाइनल मैच में बालिका वर्ग में महाराष्ट्र वर्सेस छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र 30 अंक, छत्तीसगढ़ 16 अंक, महाराष्ट्र 14 से विजेता रहा।
खिलाड़ियों को पहले हाथ मिलवाया गया, जिसके बाद मैच शुरू हुए।
प्री क्वार्टर फाइनल में हुए विभिन्न मुकाबले
लीग मुकाबलों के बाद प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। इसमें गुजरात वर्सेस पंजाब में पंजाब 28 अंक से विजेता रहा। तेलंगाना वर्सेस दिल्ली में दिल्ली 27 अंक से्र कोल्हापुर वर्सेस विदर्भ में कोल्हापुर ने 27 अंक से जीत हासिल की। हरियाणा वर्सेस कर्नाटक में कर्नाटक 18 अंक से विजेता।तमिलनाडु वर्सेस वेस्ट बेंगल में तमिलनाडु 31 अंक से विजेता बना।
वहीं बालक वर्ग में महाराष्ट्र वर्सेस कोल्हापुर, छत्तीसगढ़ वर्सेस दिल्ली, कर्नाटक वर्सस गुजरात, विदर्भ वर्सेस उड़ीसा के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच अभी खेले जाने हैं, जो गुरुवार को पूरे होंगे। प्रतियोगिता के चीफ कॉर्डिनेटर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बालिकाओं की 32 और बालकों की 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है।दूसरे दिन भी चार पुलों में लीग मुकाबले में खेले गए।
खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिए पूरा दम लगा दिया।
बालिका लीग मुकाबले में यह रहे विजेता
प्रतियोगिता के लीग मुकाबले में बालिका वर्ग में हरियाणा वर्सेस गुजरात हरियाणा 23 अंक गुजरात 24 अंक, गुजरात एक अंक से विजेता बना। कर्नाटक और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने 26 अंक से विजेता बना। तमिलनाडु और केरला के बीच खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु 21 अंक से विजेता रहा।वेस्ट बंगाल और राजस्थान के बीच राजस्थान 26 अंक से विजेता रहा। महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 28 अंक से हराकर विजेता बना।। उड़ीसा ने छत्तीसगढ़ को 25 अंक, दिल्ली ने विदर्भ को 25 अंक से मात देकर विजेता बना।
बालिकाओं की टीम भी पूरे उत्साह के साथ मुकाबलों में शामिल हो रही है।
बालक वर्ग लीग में यूपी बना विजेता
बालक वर्ग में खेले गए लीग में मुकाबले में महाराष्ट्र वर्सेस पुडुचेरी को 39 अंक से हराकर विजेता बना।उड़ीसा ने कोल्हापुर को 40 अंक से हराया। केरल ने आंध्रा प्रदेश को 26 अंक, तमिलनाडु ने हरियाणा को 31 अंक से मात दी। यूपी ने तेलंगाना 35 अंक से विजेता बना। वेस्ट बंगाल ने झारखंड को 39 अंक मात देकर विजेता बना।