‘शिक्षा मंत्रालय में नौकरी चाहिए तो…’, मैसेज देख खुश हो गई लड़की, फिर 2 भाइयों ने दे दिया दुनिया भर का दुख
/
/
/
‘शिक्षा मंत्रालय में नौकरी चाहिए तो…’, मैसेज देख खुश हो गई लड़की, फिर 2 भाइयों ने दे दिया दुनिया भर का दुख
नई दिल्ली. एक लड़की को जब एक फेसबुक ग्रुप पर शिक्षा मंत्रालय में नौकरी की जगह होने का मैसेज मिला तो वह खुशी से पागल हो गई. उसके बाद 2 भाइयों ने मिलकर उसे ऐसा सब्जबाग दिखाया कि होश में आने पर उसके सामने दुनिया भर के दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. बहरहाल बाद में लड़की ने अपनी आपबीती को पुलिस से बताया और पुलिस ने एक्शन लेते हुए 2 भाइयों को गिरफ्तार करके पूरे मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. बताया गया है कि शिक्षा मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से ठगी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों के मुताबिक सौरभ सिंह (24) और सागर सिंह (27) ने प्रोसेसिंग फीस और इंटरव्यू शुल्क के नाम पर कथित तौर पर महिला से तीन लाख रुपये की ठगी की. उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम.के. मीणा ने बताया कि पढ़ाई कर रही एक युवती ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सरकारी नौकरी की तलाश में थी. तभी उसे ‘संत नगर बुराड़ी’ नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर ‘करन तिवारी’ नामक प्रोफाइल आईडी द्वारा पोस्ट किया गया एक संदेश मिला. जिसमें लिखा था कि ‘शिक्षा मंत्रालय में ग्रेजुएट स्तर के लिए 12 सीटों के लिए इच्छुक उम्मीदवार मुझे संदेश भेजें.’
पुलिस उपायुक्त मीणा ने बताया कि जब युवती ने पेज पर संपर्क किया तो कथित व्यक्ति ने उसे मंत्रालय में नौकरी पाने की प्रक्रिया बताई. बाद में उसे पूरी प्रक्रिया और साक्षात्कार शुल्क के भुगतान के बारे में जानकारी दी गई. अधिकारी ने कहा कि युवती के साथ ठगी करने और उसका विश्वास हासिल करने के लिए उसने शिक्षा मंत्रालय के नाम से एक ईमेल आईडी बनाई और उसके बाद उसने उसे मेल पर ही संवाद करने को कहा. इस तरह दोनों भाइयों ने महिला को तरह-तरह के लुभावने वादे करके पैसे ऐंठने शुरू कर दिए. उन्होंने महिला से कई बार में करीब तीन लाख रुपये ठग लिए.
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई बैंक खातों में धनराशि के लेन-देन की गहन जांच की गई और आरोपियों को शुक्रवार को गाजियाबाद के विजय नगर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चार स्मार्ट मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है.
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi police
FIRST PUBLISHED :
June 23, 2024, 08:51 IST