हिंदी न्यूज़राज्यराजस्थाननेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन पर भड़के सीएम भजनलाल शर्मा, कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछे ये 10 सवाल
Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं.
By : संतोष कुमार पांडेय, जयपुर | Edited By: menkas | Updated at : 24 Aug 2024 07:45 PM (IST)
राहुल गांधी और कांग्रेस पर भड़के राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा
Bhajan Lal Sharma Targets Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति और अराजकता की ओर धकेलकर दलितों के आरक्षण को छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस जम्मू कश्मीर की शांति के लिए राजस्थान के युवाओं ने बलिदान दिया, उस राजस्थान के लोगों के मन में आज कांग्रेस के प्रति गहरी नाराजगी है.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 (ए) को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां अमन, समृद्धि और सुरक्षा की नई इबारत लिखी है. जिसे कांग्रेस पाक पोषित परिवारवादी पार्टी से गठजोड़ कर देश के मणि मुकुट को फिर से अशांत करने पर तुली है. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने वहां के युवाओं को गुमराह कर उनके हाथ में एके-47 थमाने का काम किया, उन पार्टियों का कांग्रेस समर्थन कर रही है. इससे कांग्रेस पार्टी के देश विरोधी मंसूबे बेनकाब हुए है.
राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछे ये 10 सवाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर दागे 10 सवाल. क्या कांग्रेस ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के निर्णय का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
सीएम भजनलाल शर्मा ने पूछा है कि क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है? इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है. क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के वादे के साथ है? क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएं?
उन्होंने पूछा- क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पार्टी ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
इसे भी पढ़ें: Watch: जालौर में मूसलाधार बारिश का कोहराम, देखते-देखते झरने में बह गए पांच श्रद्धालु, एक की मौत
Published at : 24 Aug 2024 07:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जानें क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, जिसे मोदी सरकार ने दी मंजूरी?
नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन पर भड़के सीएम भजनलाल शर्मा, कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछे ये 10 सवाल
‘मैदान’ के मेकर्स ने तोड़ी ‘सैयद अब्दुल रहीम’ की फैमिली को रॉयल्टी न देने के मामले में चुप्पी
पाकिस्तान में कैसे मिलती है नागरिकता, क्या कोई हिंदू भी कर सकता है आवेदन?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर