नेपानगर के 16 नंबर वार्ड वेलफेयर सेंटर निवासी एक युवक रजत ठाकुर को ब्रेन हेमरेज हो गया। वह वर्तमान में कर्नाटक में रह रहा था। परिवार में कोई नहीं है। मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी, लेकिन उनका भी निधन हो गया है। युवक के आगे पीछे कोई नहीं होने पर शहर के ल
.
दरअसल इसे लेकर नेपानगर के वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद प्रदीप दवे ने सोशल मीडिया पर अपील की। जिसमें उन्होंने कहा कि आप सभी रजत ठाकुर को जानते हो। उसे ब्रेन हेमरेज हुआ है और वह अभी कर्नाटक में एडमिट है। जिसके इलाज के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि जितनी भी मदद हो सके वह जरूर करें। रजत पहले नेपानगर में ही एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर था, लेकिन बाद में कर्नाटक चला गया।
मजदूर से लेकर हर वर्ग ने की सहायता
सोशल मीडिया पर हुई इस अपील के बाद मजदूर से लेकर शिक्षित वर्ग तक हर किसी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। इसके लिए पूर्व पार्षद ने अपना अकाउंट नंबर दिया जिस पर किसी ने 200 रूपए तो किसी ने एक हजार से पांच हजार रूपए तक की भी मदद की। जैसे जैसे सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होता रहा लोग मदद के लिए आगे आते रहे। प्रदीप दवे ने बताया सोमवार शाम तक करीब 40 से अधिक लोगों ने 93 हजार रूपए से अधिक राशि खाते में डाली। मदद का सिलसिला अभी भी जारी है। उम्मीद है और लोग भी युवक की मदद करेंगे।
राजपूत समाज ने भी की मदद
युवक रजत ठाकुर के कर्नाटक में एडमिट होने की जानकारी सामने आने के बाद क्षत्रिय राजपूत समाज नेपानगर की ओर से भी मदद की गई। वहीं डॉक्टर, व्यापारी, आमजन की ओर से भी सहयोग किया गया। खास बात यह है कि रजत के परिवार में कोई नहीं है। इसलिए लोगों ने जब यह सुना तो काफी संख्या में मदद के लिए आगे आए। सोशल मीडिया पर मैसेज भी तेजी से वायरल हुआ और साथ ही उनके स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थनाएं भी की जा रही है।