फतेहपुर के ललौली थाना कस्बे स्थित बनी नूरी मस्जिद को आज सुबह गिरने के लिए जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर 5 बुलडोजर की मदद से 8 बजकर 30 मिनट पर गिरने का काम शुरू कर दिया।
.
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा,एसडीएम,एडीएम,डीसीपी बिंदकी,पीएसी,आरएएफ और कई थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
नूरी मस्जिद से लेकर 500 मीटर तक किसी को आने जाने नही दिया जा रहा है और कस्बे के लोगों को उनके घरों पर नजरबंद कर दिया गया।सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कई ड्रोन कैमरे के मदद से पूरे इलाके पर निगरानी कर रहे है।ललौली होकर बांदा जाने वाले वाहनों को रूट बदलकर बहुआ से होकर तिंदवारी होकर बाँदा जाने दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि चौडगरा से बिंदकी और ललौली से बाँदा जिला तक हाइवे के सड़क चौड़ीकरण का काम होना था।जिसके लिए 24 सितंबर से पीडब्ल्यूडी विभाग ने अतिक्रमण के दायरे में आने वाले करीब तीन दर्जनों से ऊपर मकान व दुकानदारो को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद बहुत से लोगों ने खुद ही अतिक्रमण को तोड़ दिया था और कुछ लोगों का बुलडोजर से गिरा दिया था।
कस्बे के अंदर बनी नूरी मस्जिद को तोड़ने के लिए जब पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक माह पहले नोटिस जारी किया था, तो मस्जिद कमेटी ने एक माह का समय तोड़ने के लिए और नूरी मस्जिद के मुतवल्ली मोहम्मद मोइन ने 1839 में मस्जिद के बने होने की बात कहकर हाई कोर्ट के अधिवक्ता सैय्यद अजीम उद्दीन के माध्यम से कोर्ट में वाद दायर किया गया था।
जिसका फैसला 6 दिसंबर को होना था लेकिन किसी कारण से 13 दिसंबर की तारीख को सुनवाई होनी थी।
अन्य तस्वीरें देखिए…