नीमच शहर की सिटी थाना पुलिस ने रविवार को सुबह दो अलग-अलग मामलों में हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस ने एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस वहीं दूसरे मामले में एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
.
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी रोशन पिता बाबूलाल उर्फ दर्शन सिह बांछडा निवासी हिंगोरिया मालखेड़ा के समीप अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल के साथ 5 जिंदा कारतूस और एक बाइक जब्त की है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रोशन बांछड़ा।
इसी तरह एक अन्य मामले मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बोरखेड़ी गांव के समीप से आरोपी मोहम्मद तरबेज पिता आला मोहम्मद गोरी निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे से एक देसी कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस ओर एक स्कूटी को जब्त किया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे देसी कट्टा, देसी पिस्टल और कारतूस कहां से और किससे लाए हैं। विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
मामले पर सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने बताया कि नीमच एसपी के निर्देश पर हथियार तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।