पटना: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद सियासत गर्म है। सबकी नजर इस वक्त दो ही नेताओं पर हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि दिल्ली की सत्ता की चाबी आंध्र प्रदेश के साथ-साथ बिहार के पास है। इन सबके बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के अन्य सहयोगी भी सकते में हैं। चर्चा तो अब ये भी हो रही है कि ऐसा ना हो कि नरेंद्र मोदी के साथ खेला हो जाए और सरकार किसी और की बन जाए।
नीतीश-तेजस्वी साथ-साथ!
दरअसल, दिल्ली में सरकार गठन से पहले दोनों गठबंधन की बैठक होनी है। दोनों के सहयोगी दिल्ली पहुंच रहे हैं। एनडीए के सहयोगी और बिहार सिएम नीतीश कुमार भी दिल्ली गए हैं। दूसरी ओर इंडी अलायंस के सहयोगी तेजस्वी यादव भी दिल्ली गए। सबसे बड़ी बात ये है कि नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से दिल्ली गए। फ्लाइट में दोनों नेताओं का रिएक्शन देख चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई तरह के अभी से ही कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि संभव है नरेंद्र मोदी के साथ खेला भी हो सकता है।
आगे-पीछे बैठे थे दोनों नेता
फ्लाइट में दोनों नेता आगे-पीछे बैठे थे। नीतीश कुमार आगे बैठे थे, तो तेजस्वी यादव सुधाकर सिंह के साथ पीछे थे। जब दोनों नेताओं की नजरें मिली तो, मुस्कुराए और एक-दूसरे का हालचाल भी पूछा। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने सबसे पहले तेजस्वी की तबीयत को लेकर सवाल किया। हालांकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक बात नहीं हुई। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव के कमर में दर्द शुरू हो गया था। उन्होंने कमर में बेल्ट लगाकर ही प्रचार किया था।
सीएम नीतीश को देखते ही खड़े हो गए तेजस्वी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले तेजस्वी यादव फ्लाइट में मौजूद थे। नीतीश कुमार जैसे ही फ्लाइट में एंट्री ली, और तेजस्वी की नजर उन पर पड़ी तो वे अपनी सीट से खड़े हो गए और प्रणाम किया। इस पर नीतीश कुमार रिएक्ट किए। तब दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल लिया और अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए।
बिहार में NDA को 30 सीट
बता दें कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी 12-12 सीटों जीत दर्ज की है। वहीं एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान पांच और एक सीट पर मांझी की जीत हुई है। अब चर्चा इस बात की हो रही है कि अगर नीतीश कुमार पलटी मारते हैं तो नरेंद्र मोदी का क्या होगा? नीतीश-तेजस्वी की मुस्कान के पीछे कोई राज तो नहीं है?