नई दिल्ली (NEET UG 2025). साल 2024 में हुई नीट यूजी परीक्षा कई महीनों तक चर्चा में रही थी. इस साल नीट यूजी पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी 2025 परीक्षा में बड़े बदलाव करने की तैयारी चल रही है. इससे नीट यूजी पेपर लीक और नकल जैसे मामलों को रोका जा सकेगा. नीट यूजी अटेंप्ट लिमिट को भी कम किया जा रहा है. पहले अभ्यर्थी चाहे जितनी भी बार परीक्षा दे सकते थे, आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा.
नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को संभावित है. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी परीक्षा में बड़े बदलाव लाने की तैयारी में है. नीट को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है. हर साल 15-20 लाख 12वीं पास अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं. उनमें से कुछ ही सफल होकर टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाते हैं. फिलहाल नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है (NEET 2025 Attempt Limit). अभ्यर्थी इसमें बदलाव की आशंका से स्ट्रेस में हैं.
NEET UG 2025 Latest News: खत्म होंगी कई सुविधाएं
2020 में जब पूरी दुनिया कोविड 19 वायरस के प्रकोप से जूझ रही थी, जब कई परीक्षाओं में बड़े बदलाव किए गए थे. अब जब दुनिया फिर से नॉर्मल हो गई है तो कई सुविधाओं को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है. डब्लूएचओ कोविड 19 की समाप्ति की घोषणा कर चुका है. इसीलिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के प्रश्नपत्र में पिछले साल तक दी जा रही विकल्पों की सुविधा साल 2025 में होने वाली परीक्षा में खत्म की जा रही है. माना जा रहा है कि नीट के लिए दी गईं सुविधाओं को भी खत्म किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- JEE, NEET, UPSC.. हर परीक्षा में हो जाएंगे पास, बस नोट कर लें ट्रिपल 8 रूल
NEET UG Exam Pattern: कोविड में बदला गया था नीट पेपर पैटर्न
कोविड 19 के दौर में अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए नीट परीक्षा पैटर्न में कुछ अहम बदलाव किए गए थे. कोविड 19 की समाप्ति के समान तर्क के आधार पर प्रश्न पत्र में विकल्पों की सुविधा नीट यूजी 2025 के प्रश्न पत्र में खत्म की जा सकती है. इस संबंध में फिलहाल कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसीलिए अभ्यर्थियों के मन में दुविधा बनी हुई है. साल 2022 में कोविड 19 के कठिन हालात से गुजर रहे स्टूडेंट्स का हित देखते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के पेपरपेटर्न में बदलाव किया गया था.
यह भी पढ़ें- 10वीं से पहले न करें यह गलती, JEE की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र?
NEET UG Paper Pattern: नीट यूजी परीक्षा पैटर्न क्या है?
नीट यूजी परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी विषयों के पार्ट-बी में 15 सवालों में से कोई 10 सवाल हल करने का ऑप्शन दिया गया था. इस स्थिति में हर विषय में प्रश्नों की संख्या 45 से बढ़कर 50 हो गई थी. कुल प्रश्नों की संख्या 180 से 200 हो गई थी. सवालों को पढ़ने के लिए अभ्यर्थियों को 20 मिनट का एक्सट्रा टाइम भी दिया गया था. अब अगर जेईई मेन की तरह नीट में भी विकल्प खत्म किए जाते हैं तो सवालों के साथ ही रीडिंग टाइम भी कम कर दिया जाएगा.
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED :
November 12, 2024, 12:10 IST