पेरिस: भारत के स्टार एथलीट निषाद कुमार ने रविवार, 1 सितंबर को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीता। निषाद ने पैरालंपिक इतिहास में ऊंची कूद श्रेणी में अपना दूसरा और भारत का सातवां पदक जीता। निषाद कुमार ने 2.04 मीटर की छलांग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि भारत के अन्य प्रतिभागी राम पाल ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 1.95 मीटर की बराबरी करते हुए सातवां स्थान हासिल किया। संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स ने 2.08 मीटर की जंप के साथ गोल्ड मेडल जीता।
निषाद और रॉडरिक दोनों ही 2.00 मीटर से आगे निकलने वाले केवल दो एथलीट थे। दोनों एथलीट अपने पहले प्रयास में 2.08 मीटर का पीछा करते हुए बार पर क्रैश कर गए। लेकिन अमेरिकी स्टार ने अपने दूसरे प्रयास में इसे सफलतापूर्वक पार कर लिया। निषाद ने भी 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लेकिन वह दूसरे प्रयास में भी बार से क्रैश कर गए, जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
भारत को निषाद कुमार ने जिताया 7वां मेडल
भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने भारत को पेरिस पैरालंपिक 2024 में 7वां मेडल जिताया है। अब भारत ने इस पैरालंपिक में 1 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं।
प्रीति पाल ने भी जीता ब्रॉन्ज मेडल
निषाद कुमार के सिल्वर मेडल जीतने से कुछ देर पहले ही प्रीति पाल ने भी भारत को मेडल जिताया। प्रीति पाल ने T35 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पेरिस पैरालंपिक में प्रीति पाल का यह दूसरा ब्रॉन्ज मेडल था। इससे पहले प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 100 मीटर प्रतियोगिता में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता था। वहीं पैरा बैडमिंटन में भारत के दो और मेडल नितेश कुमार (SL3) और सुहास यथिराज (SL4) ने पक्के कर लिए हैं।