सोनभद्र के नगवा विकास खंड के गोटीबांध गांव में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इंडियन मेडिको आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. विमलेश रामकुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में विभिन्न बीमारियों का
.
चित्रकूट में ऑपरेशन की व्यवस्था की गई
शिविर में मोतियाबिंद, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, हर्निया, भगंदर और हड्डियों के दर्द जैसी बीमारियों की जांच की गई। चिकित्सकों ने मरीजों को इन बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। विशेष रूप से, मोतियाबिंद के मरीजों के लिए चित्रकूट में ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है।
डॉ. विमलेश ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार करीब 60 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया और उन्हें दवाइयां व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर में महिला चिकित्सक डॉ. रंजना राजपूत ने भी महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सलाह दी।