/
/
/
Atul Subhash Nikita Singhania: निकिता के घर पहुंच रही है पुलिस, उधर सब हो गए हैं फरार
Atul Subhash Death Case LIVE: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है. इसी कड़ी में बैंगलोर पुलिस जौनपुर पहुंची हुई है और थोड़ी देर में निकिता सिंघानिया के घर पुलिस पूछताछ के लिए पहुंचने वाली है.
Atul Subhash Death Case LIVE: इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी मामले में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. जांच के सिलसिले में बैंगलोर पुलिस उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पहुंची हुई है. कुछ ही देर में निकिता सिंघानिया के आवास पर कुछ देर में बैंगलोर पुलिस पहुंचेगी. बता दें कि दोनों पक्षों की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां अतुल सुभाष के परिजनों ने निकिता और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं निकिता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अतुल सुभाष के परिजनों ने दहेज मांगे थे. हालांकि निकिता के परिजन लगातार इधर से उधर भाग रहे हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट…
December 13, 2024, 11:17 (IST)
Atul Shubhash Death News: हाईकोर्ट भेजी गई मुकदमे से संबंधित फाइल
अतुल सुभाष सुसाइड केस मामले में मुकदमे की फाइल को इलाहाबाद हाईकोर्ट कोर्ट ने की थी तलब. उसके बाद मुकदमें से संबंधित फाइल भेजी गई हाईकोर्ट कोर्ट. दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, भरण पोषण से संबधित मुकदमे की फाइल को तलब किया. अधिवक्ता दिनेश ने दी जानकारी.
December 13, 2024, 11:01 (IST)
Atul Subhash LIVE: प्लेन से बनारस पहुंची बैंगलोर पुलिस
जहाज से पहुंची बेंगलुरु पुलिस बनारस एयरपोर्ट. बाबतपुर से ट्रेवल्स कार से अतुल के ससुराल जौनपुर पहुंची है. सब इंस्पेक्टर रणजीत कुमार के नेतृत्व में महिला समेत चार पुलिसकर्मी पहुंचे जौनपुर. जौनपुर नगर कोतवाली थाना में कागजी कार्यवाही के बाद विश्राम के लिए होटल गई पुलिस. आज सुबह अतुल के ससुराल निकिता के घर जायेगी पुलिस. कल बीती आधी रात से निकिता की मां और बेटा अनुराग पुलिस की डर से घर छोड़कर है फरार.
December 13, 2024, 10:59 (IST)
Atul Subhash Nikita Singhania LIVE: कुछ देर में निकिता के घर पहुंचेगी बेंगलुरु पुलिस
अतुल सुभाष डेथ केस LIVE: अतुल सुभाष सुसाइड मामले को लेकर बेंगलुरु पुलिस शहर की एक होटल से निकिता के घर के लिए हुई रवाना. कुछ देर में निकिता के घर पहुंचेगी बेंगलुरू पुलिस.
December 13, 2024, 09:09 (IST)
Atul Subhash Death Case LIVE: अतुल सुभाष की सास का वीडियो वायरल
अतुल सुभाष डेथ केस LIVE: अतुल सुभाष आत्महत्या मामला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. निकिता सिंघानिया की मां का एक होटल में बैठने का वीडियो आया सामने. बीती रात घर से फरार होने के बाद अतुल की सासू मां पहुंची थी एक होटल में.
December 13, 2024, 09:06 (IST)
Atul Subhash Death Case LIVE: जौनपुर में अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग
अतुल सुभाष डेथ केस LIVE: जौनपुर के कचहरी में गुरुवार की देर शाम अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लॉ के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर डीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि सुभाष के साथ न्याय होना चाहिए, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लोगो का विरोध प्रदर्शन देखनो को मिला है.
December 13, 2024, 09:05 (IST)
Atul Subhash Death Case LIVE: जौनपुर पहुंची बैंगलोर पुलिस
अतुल सुभाष डेथ केस LIVE: बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची हुई है. निकिता सिंघानिया के आवास पर कुछ देर में बेंगलुरु पुलिस पहुंचेगी. बता दें कि मृतक अतुल सुभाष की पत्नी हैं निकिता सिंघानिया. जौनपुर कोतवाली थाना में बेंगलुरु पुलिस कर रही लिखा पढ़ी.