/
/
/
Maharashtra Chunav: नागपुर में शिवसेना उद्धव गुट की सीट पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, मुंबई की 3 सीटों पर भी कैंडिटेट घोषित
Maharashtra Chunav: कांग्रेस पार्टी ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे की पेचीदगियां सुलझाने के बाद कांग्रेस ने शनिवार सुबह दूसरी सूची जारी की. इससे पहले पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की सूची की थी. इस दूसरी सूची में विशेष रूप से विदर्भ क्षेत्र की सीटें हैं. विदर्भ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और इसी इलाके के पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी आते हैं. इस दूसरी सूची में नागपुर जिले से तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. आवेदन पत्र भरने के लिए केवल चार दिन बचे हैं. देर से सूची आने के कारण उम्मीदवारों को तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलेगा.
नागपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र अंततः कांग्रेस के पास चला गया है. गिरीश पांडव को कांग्रेस ने दक्षिण नागपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. दक्षिण नागपुर में बीजेपी उम्मीदवार विधायक मोहन मते का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश पांडव से होगा. यह सीट को लेकर गठबंधन के भीतर काफी विवाद था. यहां से मौजूदा वक्त में शिव सेना ठाकरे गुट के विधायक हैं. कांग्रेस ने कामठी निर्वाचन क्षेत्र से सुरेश भोयर की उम्मीदवारी की घोषणा की है. कामठी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले और कांग्रेस के सुरेश भोयेर के बीच मुकाबला होगा. इस लड़ाई पर पूरे प्रदेश की नजर रहेगी.
कांग्रेस नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार को सावनेर विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है. नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल बैंक घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण सुनील केदार की विधायकी रद्द कर दी गई है और उनकी पत्नी अनुजा केदार मैदान में होंगी. सुनील केदार अगला चुनाव नहीं लड़ सकते.
मुंबई की तीन सीटों का भी ऐलान
कांग्रेस की दूसरी सूची में नागपुर और मुंबई की तीन सीटों को भी शामिल किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने सायन कोलीवाड़ा से गणेश यादव, चारकोप से यशवंत सिंह और कांदिवली पूर्व से कालू बधेलिया को उम्मीदवार घोषित किया है. शिवाजीराव मोघे की बेटी वसंत पुरके को फिर मौका है. वहीं कांग्रेस ने सुधाकर गंगाणे की बेटी और वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे की बेटी को टिकट दिया है. साथ ही कांग्रेस ने पूर्व मंत्री वसंत पुरके को फिर से उम्मीदवार बनाया है.
Tags: Assembly elections, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
October 26, 2024, 13:06 IST