नसरल्लाह पर काल बनकर टूटा 5th जेन F-35, आंखें क्या रडार भी नहीं पकड़ पाते इसकी चाल, राफेल से कितना ताकतवर?
नई दिल्ली. इजरायल ने अपने पांचवीं पीढ़ी के जिस स्टील्थ फाइटर जेट F-35 से हिज्बुल्लाह के सरगना नसरल्लाह को उसके पाताल लोक में ही मौत के घाट उतार दिया, उसकी खूबियों को जानकर आप दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. एफ-35 इस वक्त दुनिया का सबसे एडवांस लड़ाकू विमान है. यह दुनिया का सबसे घातक और कनेक्टेड लड़ाकू विमान है. जो पायलटों को किसी भी विरोधी के खिलाफ बढ़त देता है और उन्हें अपने मिशन को अंजाम देने और सुरक्षित घर लौटने में सक्षम बनाता है. इसकी स्टील्थ खूबियां इसे दुश्मन की नजरों से दूर रहने में मदद करती हैं.
F-35 आने वाले कई दशकों तक हवाई प्रभुत्व बनाए रखने के लिए बनाया गया है. इस विमान को पारंपरिक रनवे से संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है. F-35A अमेरिकी वायु सेना में उपयोग होने वाला सबसे आम विमान है. F-35 की कई तकनीकी खूबियां इसे सबसे अलग बनाती है. इस विमान की लंबाई 15.7 मीटर और ऊंचाई 4.38 मीटर है. इसके पंखों का फैलाव 10.7 मीटर है. F-35 का खाली वजन 29,300 पाउंड और ईंधन क्षमता 8,278 किलोग्राम है. जबकि हथियार ले जाने की क्षमता 8,160 किलोग्राम है. देखा जाए तो F-35 दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है.
5वीं पीढ़ी का F-35 सुपरसोनिक
5वीं पीढ़ी का F-35 एक सुपरसोनिक, अत्यधिक गतिशील लड़ाकू विमान है. इसमें स्टील्थ, सेंसर और इंफार्मेशन को एक साथ जोड़ने की अद्भुद क्षमता है. डेटा जुटाने, उसका विश्लेषण करने और उसे शेयर करने की F-35 की क्षमता एक शक्तिशाली फोर्स है. जो वायु, जमीन और समुद्र में उसे बढ़त देती है. स्टील्थ क्षमता F-35 को अदृश्य नहीं बनाता है, लेकिन यह जेट को खोजने और उसे निशाना बनाने की विरोधी की क्षमता को बहुत जटिल बनाता है. स्टील्थ टेक्नोलॉजी के कारण, F-35 दुश्मन की पहचान से बच सकता है और विवादित हवाई इलाके में प्रवेश कर सकता है.
हिज्बुल्लाह ने किया कन्फर्म, मर चुका है नसरल्लाह, अब क्या ईरान कर रहा परमाणु हमले की तैयारी?
राफेल की खूबियां
इसकी तुलना में राफेल दो टर्बोफैन इंजन से ताकत हासिल करता है और यह 3,700 किलोमीटर से अधिक की रेंज के साथ मैक 1.8 की गति तक पहुंचता है. राफेल दुनिया भर में लोकप्रिय है, मिस्र, भारत और कतर जैसे देशों से निर्यात के ऑर्डर मिले हैं. यह जंग में प्रभावी साबित हुआ है और राजनीतिक कारणों से यू.एस. एफ-35 खरीदने से प्रतिबंधित बाजारों में बेचने की फ्रांस की क्षमता से लाभान्वित होता है.डसॉल्ट राफेल एक फ्रांसीसी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है जो 2001 से सेवा में है. इसे दुनिया के सबसे उन्नत और बहुमुखी लड़ाकू जेट में से एक माना जाता है.
Tags: Fighter jet, Iaf rafale, Rafale cost, Rafale deal
FIRST PUBLISHED :
September 28, 2024, 20:09 IST