नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के आधिकारिक उम्मीदवार नवाब मलिक ने बुधवार को बताया कि उन पर लगाए गए आरोप ‘गैर-जिम्मेदाराना’ हैं और उनसे संबंधित मामलों में आने वाले फैसले उन्हें निर्दोष साबित करेंगे. उनका यह बयान बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया के उस टिप्पणी के जवाब में था, जिसमें उन्होंने नवाब मलिक को “आतंकवादी” कहा था. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने 29 अक्टूबर को मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है. पार्टी ने उनकी छोटी बेटी सना मलिक को भी अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया है. सना मलिक का यह पहला विधानसभा चुनाव है.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एनडीटीवी से इंटरव्यू में कहा, “ये गैर-जिम्मेदाराना बयान हैं. नवाब मलिक कभी भी आतंकवादी नहीं थे और न ही कभी किसी आतंकवादी या अपराधी के साथ थे. नवाब मलिक पिछले 50 सालों से इस देश की राजनीति में हैं.” उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि ऐसे बयान देने से उनका वोट बैंक बढ़ेगा, लेकिन वास्तव में इसका उल्टा असर होता है. मलिक ने कहा, “अभी मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए मैं स्पष्ट रूप से इस पर चर्चा नहीं कर सकता. एक बार फैसला आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.”
मलिक को 2022 में पहली बार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और टाइगर मेमन सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था. मलिक को इस साल जुलाई में चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई थी. पिछले साल जुलाई में एनसीपी के विभाजन के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने भाजपा की आपत्तियों के बावजूद विधायक को अपने पाले में ले लिया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्पष्ट किया है कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के कारण वह एनसीपी के उम्मीदवार नवाब मलिक के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेगी, लेकिन उनकी बेटी की उम्मीदवारी पर उसे कोई आपत्ति नहीं है. भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने 29 अक्टूबर की शाम को एक वीडियो संदेश जारी कर पार्टी के रुख को स्पष्ट कर दिया कि वह नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी.
अपने वीडियो संदेश में शेलार ने कहा, “भाजपा शुरू से ही इस रुख पर स्पष्ट रही है. सभी महायुति घटकों को अपने-अपने उम्मीदवार तय करने की अनुमति दी गई थी. चिंता केवल एनसीपी द्वारा नवाब मलिक के नामांकन को लेकर थी.” उन्होंने कहा, “मैंने और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों ने इस संबंध में भाजपा का रुख बार-बार स्पष्ट किया है. मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि भाजपा नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी. दाऊद और उससे जुड़े सभी लोगों और उसके मामले के बारे में हमारी राय बिल्कुल स्पष्ट है.”
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra election 2024, Nawab Malik
FIRST PUBLISHED :
October 30, 2024, 23:53 IST