ग्वालियर में शादी होकर ससुराल पहुंची नवविवाहिता के सपने उस समय चकनाचूर हो गए, जब पंद्रह दिन बाद ही पति ने कुकृत्य किया और विरोध करने पर मारपीट कर दी। अभी वह इस सदमे से उबरी नहीं थी कि जेठ ने दुष्कर्म किया। साथ ही उसके फोटो और VIDEO बनाकर उसे ब्लैकमेल
.
घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के एकता नगर की है। जब नवविवाहित से सहन नहीं हुआ तो मायके में सूचना दी। मामले का पता चलते ही मायके वाले आए तो ससुराल वालों ने उनकी मारपीट कर दी। घटना की शिकार महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की है।
शहर के थाटीपुर क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 22 अक्टूबर 2023 को बहोड़ापुर निवासी 27 वर्षीय युवक से हुआ था। युवती का पति कोर्ट में कर्मचारी है। अभी पड़ोसी शहर में पदस्थ है। शादी के बाद कई सपने सजोकर वह अपने ससुराल पहुंची। पहले 15 दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति ने उसके साथ अनैतिक तरीके से संबंध बनाकर कुकृत्य किया। विरोध करने पर प्लास्टिक के पाइप से पीटा और दांत से शरीर पर काट लिया। यह बात उसने सहन की और चुप रही। पर हद उस समय हो गई जब जेठ ने कुछ दिन बाद ही उसके कमरे में आकर दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया और दूसरे कमरे में सो रहे पति के पास पहुंची तो उसने उसकी एक नहीं सुनी। सास व ननद आ गई और जेठ के साथ मिलकर नवविवाहिता की मारपीट कर दी और धमकी दी कि उसे तलाक दे देगा। उसे ब्लैकमेल करने लगे, लेकिन पीड़ित महिला ने मायके पक्ष को सारी बात बताई।
मायके पक्ष से परिजन आए तो उनसे मारपीट की
शोषण से परेशान महिला ने अपनी मां को कॉल कर सब कुछ बताया। जिस पर उसके पिता तथा अन्य रिश्तेदार बातचीत करने पहुंचे तो आरोपियों ने उसके परिजिन की मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी पकड़े नहीं गए हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।