/
/
/
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: नए CM को लेकर हलचल तेज, उधर केजरीवाल पंजाब MLA संग कर करेंगे बैठक, जाएगी भगवंत मान की कुर्सी?
Arvind Kejriwal Punjab AAP MLAs Meeting Live Updates: दिल्ली के अगले सीएम को लेकर सियासत गर्म है. उधर अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. ऐसे में इसे लेकर सियायत भी जमकर हो रही है. विपक्ष सवाल उठा रहा है कि इस वक्त भगवंत मान की कुर्सी खतरे में है.
Arvind Kejriwal Punjab AAP MLAs Meeting Live Updates: दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा इसे लेकर देश की राजधानी में जमकर सियासत हो रही है. उधर, अरविंद केजरीवाल इस वक्त पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के विधायकों के साथ राजधानी में बैठक करने जा रहे हैं. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि भगवंत मान को पंजाब के चीफ मिनिस्टर की गद्दी से हटाकर उनके स्थान पर अरविंद केजरीवाल खुद सीएम बन सकते हैं.
इधर, परवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर किला फतह करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मिल चुके हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे परवेश क्या राजधानी के अगले सीएम होंगे? खैर यह तो वक्त ही बताएगा. इसी बीच इस बात की चर्चा पर गर्म है कि दिल्ली का अगला सीएम पूर्वांचल से हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल बिहार में भी चुनाव होने हैं. इसी बीच इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व किसी सिख को भी यह बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है. ताकि आने वाले कुछ सालों में पंजाब से भी AAP को खत्म किया जा सके.
February 11, 2025, 09:16 (IST)
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: बिना सरकार के रह नहीं पाते केजरीवाल… अरविंद सिंह लवली का केजरीवाल पर बड़ा आरोप
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: बीजेपी के टिकट पर दिल्ली चुनाव जीतने वाले अरविंदर सिंह लवली ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. आम आदमी पार्टी के पंजाब विधायकों की दिल्ली में हो रही बैठक पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में शराब घोटाला किया, उन्होंने शीश महल बनावा. वो बिना सत्ता के रह नहीं पाते. इसीलिए वो पंजाब की ओर रुख कर रहे हैं.
February 11, 2025, 09:09 (IST)
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: क्या जा रही भगवंत मान की सत्ता? अरविंद केजरीवाल को बनाया जाएगा पंजाब का सीएम? विपक्ष के आरोपों पर AAP ने दिया जवाब
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: आम आदमी पार्टी की तरफ से भी विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सफाई दी गई है. आप का कहना है कि केरीवाल उन पंजाब विधायकों से मिल रहे हैं जिन्होंने दिल्ली चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार की अहम जिम्मेदारी उठाई थी. वो सभी को धन्यवाद कहना चाहते हैं. इसीलिए यह मुलाकात की जा रही है. इसका राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है. विपक्ष का कहना है कि भगवंत मान की कुर्सी जाने वाली है. उनके स्थान पर केजरीवाल पंजाब के सीएम बनेंगे.
February 11, 2025, 09:05 (IST)
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: पंजाब विधानसभा के विपक्ष के नेता दिया केजरीवाल के सीएम बनने का फॉर्मूला
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: पंजाब कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हाल ही में एक आम आदमी पार्टी के विधायक की मौत होने के बाद राज्य में एक सीट खाली हुई है. अरविंद केजरीवाल चाहें तो इस सीट से चुनाव लड़कर पंजाब विधानसभा में आ सकते हैं और फिर सीएम भी बन सकते हैं.
February 11, 2025, 09:01 (IST)
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: पंजाब एमएलए की दिल्ली में मीटिंग पर क्या बोले सिरसा
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. वो भगवंत मान को अयोग्य बताकर उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. सिरसा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में महिलाओं को एक हजार रुपये देने का अपना वादा पूरा करने में विफल रहे हैं. नशाखोरी पर लगाम भी नहीं लगा पाए. पंजाब की परिस्थितियां और ज्यादा खराब कर दी गई है. सिरसा ने कहा कि अब केजरीवाल अपने पंजाब के विधायकों से कहलवा रहे हैं कि वो अच्छे आदमी हैं और उन्हें वहां सीएम बनाया जाए.
February 11, 2025, 08:59 (IST)
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: क्या जाने वाली है भगवंत मान की कुर्सी? केजरीवाल के कदम ने विपक्ष को दिया बड़ा मौका
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पंजाब के एमएलए की आज हो रही मीटिंग ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मौका दे दिया है. इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि केजरीवाल जल्द पंजाब के सीएम बन सकते हैं. भगवंत मान को कुर्सी से हटाकर वो वहां सीएम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
February 11, 2025, 08:57 (IST)
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: केजरीवाल की मीटिंग से पंजाब में हलचल, क्या AAP में सब-कुछ है ठीक?
Arvind Kejriwal Punjab AAPs MLA Meeting: अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पास अब केवल पंजाब में सरकार है. केरीवाल पंजाब के सभी विधायकों से आज मुलाकात कर रहे हैं. इन विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. ऐसे में पंजाब की राजनीति भी इस वक्त काफी ज्यादा गरमाई हुई है. भगवंत मान की कुर्सी जाने को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है.