हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियानए साल की बधाई! राष्ट्रपति, पीएम मोदी, CM योगी और राहुल गांधी ने न्यू ईयर पर आपसे क्या कहा, पढ़ें
New Year 2025: पूरे देश में नए साल को लेकर धूम है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Ashutosh Singh | Updated at : 01 Jan 2025 10:32 AM (IST)
राष्ट्रपति,PM मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों की दी नए साल की शुभकामनाएं
New Year 2025: देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहते हुए पूरे जोश के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया है. नए साल के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2025 सभी के लिए खुशियां, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर, आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें.
उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दीं शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “2025 में प्रवेश करते समय सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई. यह हमारे गणतंत्र की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मोड़ है. यह वर्ष हमारे संविधान की शताब्दी की अंतिम तिमाही में प्रवेश का प्रतीक है. 2047 में विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए, हमारे संविधान निर्माताओं के सपने को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय है. सभी को एक सुखद और उद्देश्यपूर्ण नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं!
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 2025 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.
राहुल गांधी, सीएम योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार ने कुछ यूं दीं शुभकामनाएं
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक्स पोस्ट में कहा, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए.
वहीं, यूपी के सीएम ने योगी आदित्यनाथ एक्स पर पोस्ट किया, “डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है. डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है. ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है. पूर्ण विश्वास है कि ईसवी सन् -2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के मार्ग पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी.”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह नववर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो. सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा.”
राजनाथ सिंह और मायावती ने दीं बधाई
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगल कामना है.
राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने भी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी. पूर्व सीएम एक्स पर पोस्ट में कहा, देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों तथा उनके परिवार के लोगों को नये साल 2025 की हार्दिक बधाई एवं सुख-शांति, समृद्ध और मंगल जीवन की ढेरों शुभकामनाएं. सभी मेहनतकश लोगों का जीवन संघर्ष सफल होकर उनकी जिंदगी को खुश और खुशहाल बनाए, यही कुदरत से कामना.
Published at : 01 Jan 2025 10:32 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली चुनाव से पहले मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट? पीएम मोदी के आवास पर चल रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
दिल्ली और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पीएम मोदी से मिले ओपी राजभर
दुल्हन बनीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू, लाल जोड़े में दुल्हन बन लगीं बला की खूबसूरत
‘गैंगस्टर, कुत्ता, गधा…’ गोल्डी बराड़ ने धमकाया तो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने अक्ल ठिकाने लगा दी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र