/
/
/
Parliament News Live: नई लोकसभा का सत्र आज, हो सकता है हंगामा, NEET धांधली पर एक्शन जारी, जहीर की हुई सोना
Parliament News Live: 18वीं लोकसभा का सत्र आज शुरू होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं NEET धांधली में लगातार एक्शन हो रहा है. दबंग स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल के साथ कल शादी कर ली है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
Parliament Session Live: नमस्कार, News18 हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. 18वीं लोकसभा का आज सत्र शुरू होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. बता दें कि भाजपा नेता और सात बार से सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने पर विवाद का असर सत्र पर भी पड़ने की संभावना है. विपक्ष ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है, जिसका आरोप है कि सरकार ने इस पद के लिए कांग्रेस सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश के दावे को नजरअंदाज किया है.
वहीं NEET धांधली में लगातार एक्शन हो रहा है. विवादों में घिरने के बाद सरकार इस मामले पर एक्टिव नजर आ रही है. पेपर लीक मामले में अब तक लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेता इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.
इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो भारत के लिए आज अहम दिन है. अब तक अजेय रही भारतीय टीम का मुकाबला आज रात 8 बजे ऑस्ट्रेलिय से होने वाला है. इंडिया सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से टकराने वाली है. बता दें कि टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है.
वहीं दबंग स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल के साथ कल शादी रचाई. कभी परिवार वालों की नाराजगी तो कभी धर्म की दीवार को लेकर उठने वाली अफवाहों के बीच फाइनली दोनों एक-दुजे के हो चुके हैं. दोनों न किसी हिंदू रिती-रिवाजों और न ही किसी इस्लामिक उसूलों के तहत शादी कि बल्कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की है.
June 24, 2024, 07:39 (IST)
Parliament News Live: 10 बजे प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति शपथ दिलाएंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को शपथ दिलाएंगी. भर्तृहरि महताब का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा. इसके बाद वह संसद में प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे.
June 24, 2024, 07:30 (IST)
Parliament News Live: प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. बता दें कि भाजपा नेता और सात बार से सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. इसके बाद विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है.
June 24, 2024, 07:28 (IST)
Parliament News Live: 18वीं लोकसभा का सत्र आज होगा शुरू
18वीं लोकसभा का आज सत्र शुरू होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.