मऊगंज जिले के नई गढ़ी में रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी की पहल पर आयोजित इस शिविर में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं।
.
तहसील इकाई नई गढ़ी के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में शिविर में कुल 240 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 38 मरीजों में मोतियाबिंद की गंभीर स्थिति पाई गई। इन मरीजों को तत्काल उपचार की आवश्यकता को देखते हुए विशेष एंबुलेंस से जानकी कुंड चित्रकूट स्थित अस्पताल में लेंस प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया।
शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रमुख पदाधिकारियों की भागीदारी रही, जिनमें सचिव आरपी सिंह, कोषाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी और संयोजक राम मिलन प्रजापति शामिल थे। इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी रामाश्रय नामदेव, नसीम खान, बाला प्रसाद गौतम, रामपाल सिंह और राज रमन पटेल सहित अन्य व्यक्तियों ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।