होमटेक्नोलॉजी‘धोखा हुआ…’, Amazon से ऑर्डर किया 1 लाख रुपये का नया लैपटॉप, बदले में शख्स को मिली ये चीज
Viral News: एक ग्राहक ने अमेज़न से 1 लाख रुपये का लैपटॉप खरीदा, लेकिन उसे बदले में ऐसी चीज मिली, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. यूजर ने एक्स पर कंपनी को टैग कर शिकायत की है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 09 May 2024 10:56 AM (IST)
(1 लाख के लैपटॉप के बदले शख्स को मिली ये चीज) ( Image Source :Freepik )
Amazon Online Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन ऑनलाइन ऐप्स की विश्वसनीयता धीरे धीरे कम होती जा रही है. इसकी वजह है यूजर्स को सही प्रोडक्ट ना देना और उनके साथ धोखा करना. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मामले की पूरी जानकारी दी है. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप अमेजन से 1 लाख रुपये का लैपटॉप खरीदा था. जब यूजर ने पहली बार लैपटॉप देखा तो उसने सोचा कि उसे 1 लाख रुपये में एक चमकदार नया लैपटॉप मिल रहा है, लेकिन इसके बजाय, उसे एक इस्तेमाल किया हुआ लैपटॉप मिल गया. यूजर ने वीडियो बनाकर कंपनी को टैग किया है और इसकी शिकायत की है.
यूजर ने पोस्ट शेयर कर निकाली भड़ास
पोस्ट में यूजर ने लिखा कि उसने 30 अप्रैल को अमेजन से लेनोवो लैपटॉप ऑर्डर किया और 7 मई को उसकी डिलीवरी हो गई. लेकिन जब उसने लेनोवो की आधिकारिक साइट पर वारंटी पीरियड की जांच की, तो यह दिसंबर 2023 में शुरू हो चुकी थी. इससे यह स्पष्ट हो गया कि लैपटॉप का उपयोग पहले भी किया जा चुका है. यूजर ने लिखा, “अमेजन ने मुझे धोखा दिया. @amazonIN पुराने प्रोडक्ट्स को नया बताकर बेच रहा है. आज मुझे अमेजन से एक नया लैपटॉप मिला, लेकिन इसका उपयोग पहले ही किया जा चुका था और वारंटी दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी.”
— Rohan Das (@rohaninvestor) May 7, 2024
यूजर्स ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “अमेजन धीरे धीरे भरोसा खो रहा है.” एक और यूजर ने लिखा, “कोई भी अब उस पर भरोसा नहीं करेगा.” एक और यूजर ने लिखा, “मेरे साथ भी पहले ऐसा हो चुका है.”
ये भी पढ़ें-
Published at : 09 May 2024 10:55 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
निज्जर के मामले पर रूस का बड़ा बयान, अमेरिका को धो दिया, भारत को लेकर जो कहा उससे ट्रूडो की बंद होगी बोलती
पित्रोदा के नस्लीय बयान पर गिरिराज सिंह बोले, राहुल-सोनिया गांधी मांगें माफी, ये देश से भागने वाले हैं?
आधी से ज्यादा बीमारियों का कारण है खराब खानपान, ICMR ने बताया कैसी होनी चाहिए पूरे दिन की थाली
मुसलमानों से लोकसभा चुनाव की वोटिंग के वक्त अपील और सलाह का मतलब सिर्फ सियासी
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist