झांसी: हिंदुओं की जागरूकता का संदेश लेकर पदयात्रा निकाल रहे मशहूर कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) उस समय सुर्खियों में आ गए, जब झांसी जिले में यात्रा के दौरान उनके ऊपर हमले की खबर आई। जनता दर्शन और पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर हमला होने की सूचना आई है। इस पर बवाल खड़ा होने से पहले ही खुद बाबा बागेश्वर सरकार ने पूरा मामला स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने चोट को फूल जैसी बताते हुए सभी अनुयायियों को शांत रहने की अपील की। हालांकि उन्होंने बात की आखिर में धर्म विरोधियों को लेकर बड़ी बात कह दी।
झांसी के मऊरानीपुर में यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ते ऊपर फूल के साथ मोबाइल भी फेंका गया। धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर मोबाइल लगने से हल्की चोट आई। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया। धीरेंद्र शास्त्री बाद में इन मोबाइल को हाथ में लेकर जनता से कुछ कहते हुए भी नजर आए। बाद मे उनका वीडियो भी आया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी बात नहीं हुई है। किसी श्रद्धालु भक्त का मोबाइल गलती से फूल के साथ आ गया था।
देखिए वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा-
धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की सूचना सोशल मीडिया पर फैलने के बाद झांसी पुलिस ने एक ट्वीट और संदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि शास्त्री सरकार पर हमला नहीं हुआ है। पुष्पवर्षा के दौरान मोबाइल लग गया। वहीं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने जनता ने बाद में बताया कि किसी श्रद्धालु-भक्त का मोबाइल लग गया था। किसी तरह की साजिश नहीं है।
‘आध्यात्मिक यात्रा और विधर्मियों की बात’
बाबा बागेश्वर सरकार ने कहा कि यहां सब कुछ ठीक है। दोनों राज्य की पुलिस अच्छा काम कर रही है। किसी भक्त से गलती से हुआ। ऐसा जानबूझकर नहीं हुआ है। वह भी परिवार का ही सदस्य है। यह एक आध्यात्मिक यात्रा है। बाकी विधर्मियों के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है।
Jhansi: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर झांसी में हमला! चेहरे पर आई चोट, पुलिस ने बताया पूरा सच
झांसी पुलिस ने भी स्पष्ट किया कि पुष्प वर्षा के दौरान गलती से मोबाइल हाथ से छूट गया। अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की गई है। इससे पहले बाबा के अनुयायियों ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया था। किसी हमले की आशंका से पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे।