राजस्थान में सोने चांदी का भाव 30 अक्टूबर 2024: दीपावली के अवसर पर अमूमन लोग सोने चांदी के आभूषण खरीदते हैं लेकिन इन दिनों सोने चांदी के भाव में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है। कल 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन बाजारों में धूम रही। सोने चांदी के भाव रिकॉर्ड पर होने के बावजूद भी ज्वेलरी की दुकानों में लोगों की भीड़ रही। धनतेरस के एक दिन बाद भी सोने चांदी के भाव में बढोतरी जारी है। आज 30 अक्टूबर को सोने और चांदी में और तेजी आई है। शुद्ध सोने के भाव में कल के बजाय आज 600 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। पिछले दो दिन में शुद्ध सोने के भाव 1400 रुपए प्रति दस ग्राम बढ गए हैं। चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी जारी है। कल मंगलवार की तुलना में आज बुधवार को चांदी में 900 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है।
शुद्ध और जेवराती सोने में 600 रुपए की तेजी, स्टैंडर्ड सोना भी 900 रुपए प्रति तोला महंगा
आज बुधवार 30 अक्टूबर को सोने चांदी में रिकॉर्ड तेजी आई है। शुद्ध सोना यानी कि 24 कैरेट सोने के भाव में 600 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। मंगलवार 29 अक्टूबर को शुद्ध सोना 81400 रुपए प्रति दस ग्राम था जो कि आज बुधवार को बढकर 82000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। यानी कि प्रति तोला 600 रुपए महंगा हो गया है। सोमवार के भाव से तुलना की जाए तो शुद्ध सोने के भाव में 1400 रुपए प्रति दस ग्राम की बढोतरी हो गई है। जेवराती सोने में भी आज बुधवार को 600 रुपए की तेजी आई है। मंगलवार को जेवराती सोना 76300 रुपए प्रति दस ग्राम था जो कि आज बुधवार को 76900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। 18 कैरेट और 14 कैरेट के स्टैंडर्ड सोने में भी आज 900 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है।
Delhi Police की ‘थानेदार’ को Diwali की रोशनी नहीं होगी नसीब! चूरू पुलिस ने 24 साल की अंजू को सलाखों के पीछे पहुंचाया
सोने के साथ चांदी भी चमकी
सोने के भाव में बढोतरी के साथ चांदी भी लगातार चमक रही है। चांदी में पिछले तीन दिन से लगातार तेजी आ रही है। सोमवार 28 अक्टूबर को चांदी 99,000 रुपए प्रति किलो थी। मंगलवार को चांदी के भाव बढकर 1,00,500 रुपए प्रति किलो हो गया था। बुधवार 30 अक्टूबर को चांदी में फिर चमक आई है। आज चांदी के भाव 1,01,400 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। यानी कल की तुलना में चांदी के भाव में 900 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है। अगर सोमवार 28 अक्टूबर के भाव से तुलना करें तो 1400 रुपए की बढोतरी हुई है।
Diwali 2024 Date : दीपावली कब है? असमंजस दूर हुआ, जानें जयपुर समेत राजस्थान के प्रमुख शहरों में 2024 की दिवाली कब है
बुधवार 30 अक्टूबर के भाव जो कि गुरुवार दोपहर 11 बजकर 59 मिनट तक लागू रहेंगे
- शुद्ध सोना – 82,000 रुपए प्रति दस ग्राम (24 कैरेट)
- जेवराती सोना – 76900 रुपए प्रति दस ग्राम (22 कैरेट)
- स्टैंडर्ड सोना – 63300 रुपए प्रति दस ग्राम (18 कैरेट)
- स्टैंडर्ड सोना – 50800 रुपए प्रति दस ग्राम (14 कैरेट)
- चांदी 1,01,400 प्रति किलो
मंगलवार 29 अक्टूबर के भाव यहां देखें
- शुद्ध सोना – 81,400 रुपए प्रति दस ग्राम (24 कैरेट)
- जेवराती सोना – 76300 रुपए प्रति दस ग्राम (22 कैरेट)
- स्टैंडर्ड सोना – 62400 रुपए प्रति दस ग्राम (18 कैरेट)
- स्टैंडर्ड सोना – 49900 रुपए प्रति दस ग्राम (14 कैरेट)
- चांदी 1,00,500 प्रति किलो
सोमवार 28 अक्टूबर के भाव भी यहां देखें
- शुद्ध सोना – 80,600 रुपए प्रति दस ग्राम (24 कैरेट)
- जेवराती सोना – 75500 रुपए प्रति दस ग्राम (22 कैरेट)
- स्टैंडर्ड सोना – 61500 रुपए प्रति दस ग्राम (18 कैरेट)
- स्टैंडर्ड सोना – 48900 रुपए प्रति दस ग्राम (14 कैरेट)
- चांदी 99,000 प्रति किलो