हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाधनखड़ पर बरस पड़े खरगे, बोले- मुझे मत सिखाओ! जानें राज्यसभा में किस बात पर मचा हंगामा
धनखड़ पर बरस पड़े खरगे, बोले- मुझे मत सिखाओ! जानें राज्यसभा में किस बात पर मचा हंगामा
राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा एक सीनियर सांसद होने के नाते आपको पता होगा कि इस मुद्दे पर मैं पहले ही कह चुका हूं. मैं आपसे कोऑपरेट करने की उम्मीद रखता हूं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 25 Nov 2024 05:54 PM (IST)
संसद सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे.
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (25 नवंबर, 2024) से शुरू हो चुका है. पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच नोकझोंक हो गई. ये नोकझोंक गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर हुई. मल्लिकार्जुन खरगे अडानी घूस केस में अपनी बात कहना चाह रहे थे, लेकिन नियमों के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उस मुद्दे पर उन्हें बोलने से मना कर दिया. दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर नोकझोंक काफी देर तक चलती रही फिर खरगे ने ये भी कह दिया कि मुझे मत सिखाओ… बस इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए.
स्पीकर जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा एक सीनियर सांसद होने के नाते आपको पता होगा कि इस मुद्दे पर मैं पहले ही कह चुका हूं. मैं आपसे कोऑपरेट करने की उम्मीद रखता हूं. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरा भी यहां पर 54 साल का करियर है तो मुझे इसमें सिखाने की जरूरत नहीं है.
‘अडानी का मुद्दा महत्वपूर्ण’
स्पीकर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, आपको बाकी सांसदों से ज्यादा अनुभव है और आपको इसके लिए मैंने सबसे ज्यादा कॉम्प्लीमेंट भी दिए हैं. पर मुझे बुरा लगा. इसके बाद खरगे ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. हम अडानी के ब्राइबरी केस को एक्सप्लेन कर सकते हैं. यह पूरे देश को प्रभावित कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
अडानी मुद्दे को लेकर उठने लगी आवाजें
इसके बाद स्पीकर धनखड़ कहते हैं कि कोर्ट में कुछ भी नहीं चल रहा है. इधर से मल्लिकार्जुन खरगे अडानी का मुद्दा उठाए जा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर से स्पीकर जगदीप धनखड़ उन्हें इस मुद्दे पर बोलने से मना कर रहे थे. इसके बाद सदन में अडानी मुद्दे को लेकर कई आवाजें उठने लगी. इसके बाद स्पीकर ने कहा की मल्लिकार्जुन खरगे का योगदान 54 साल का रहा है तो लोगों का उसका फायदा भी मिलने दीजिए.
क्या था मामला?
अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी और कंपनी के दूसरे एग्जीक्यूटिव्स पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. इसके बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हुआ है. कांग्रेस व अन्य दालों के नेताओं ने बीते महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा और नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा. इसी को लेकर संसद सत्र के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे और स्पीकर जगदीप धनखड़ के बीच नोकझोंक देखने को मिली.
Published at : 25 Nov 2024 05:54 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
IPL Auction 2025
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु हुए गिरफ्तार, हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ किया था प्रदर्शन
कल CM पद से इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, नए मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार
पंजाब किंग्स ने 3 खिलाड़ियों पर लुटाया ज्यादा पैसा, टीम ने कप्तान के लिए खोला खजाना?
अनुष्का-विराट के बेटे अकाय की फोटो का क्या है सच? क्रिकेटर की बहन ने खोला राज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा