जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में शनिवार-रविवार की दरमियानी दो ट्रक आपस में भिड़ गए। ट्रक के आपस में भिड़ते ही दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक ट्रक चालक आग में जिंदा जल गया तो वहीं दूसरे ट्रक चालक की हालत गंभीर है। घटना के बाद स्थानीय ल
.
जानकारी के मुताबिक शनिवार-रविवार की रात एक ट्रक जबलपुर से गेहूं लोडकर मंडला तरफ जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रायपुर से जबलपुर तरफ लोहे के पट्टे लेकर आ रहा था। जैसे ही दोनों ट्रक बरेला के पास पहुंचे तभी हाईवे में दोनों ट्रक की भिड़ंत हो गई। ट्रक के भिड़ते ही उनमें आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही अपने स्तर ट्रक में फंसे एक ड्राइवर को गंभीर रुप से घायल हालत में बाहर निकाला और फिर उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। वहीं दूसरे ट्रक चालक आग लगने के कारण जिंदा जल गया। दोनों ही ट्रक चालक कहां के रहने वाले है, और उनका नाम क्या है पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है, कि दोनों ही ट्रक में कुल कितने लोग बैठे हुए थे, और अभी कहां पर हैं।
एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि देर रात यह घटना हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पूछताछ में बताया है कि दोनों ही ट्रक तेज रफ्तार में थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। एएसपी के मुताबिक दोनों ही ट्रकों में भिड़ंत होते है एक तेज धमाका हुआ और फिर दोनों ही ट्रक में आग लग गई। जिस ट्रक में गेहूं भरा हुआ था, वह ट्रक कुछ ही देर में धू-धूकर पूरी तरह से जल गया। घटनास्थल पर खड़े लोगों ने तुरंत ही फायर बिग्रेड, पुलिस और डायल-100 को सूचना दी। एक ट्रक के चालक को हाथ-पैर में फ्रैक्चर आया है, जबकि दूसरे की मौत हो गई है। फिलहाल घायल और मृतक चालक के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।