हाथरस में वायरल फीवर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज जिला अस्पताल की ओपीडी 11 बजे तक खुली। इस दौरान बुखार से पीड़ित डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज अपना उपचार करने के लिए आए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भी वायरल फीवर के मरीजों की भरमार रही।
.
जिले में पिछले दो सप्ताह में बुखार से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। काफी लोगों के दीपावली पर्व का उत्साह इस बार वायरल फीवर ने कम कर दिया। जिले में डेंगू के भी 38 मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।
वायरल फीवर के 150 से ज्यादा मरीज पहुंचे
पिछले करीब डेढ़ महीने से वायरल फीवर का प्रकोप लगातार जारी है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में काफी तादाद में वायरल फीवर के पीड़ित मरीज अपना उपचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। आज अवकाश की वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी 11बजे तक ही खुली लेकिन इस दौरान वहां डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज वायरल फीवर से पीड़ित पहुंचे और इन मरीजों ने अपना इलाज कराया। इमरजेंसी वार्ड में भी यही स्थिति देखने को मिली। प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज की भरमार दिखाई दी।
साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है कि वायरल फीवर के मरीज इस समय काफी आ रहे हैं। उनका उपचार किया जा रहा है। उनका कहना है कि लोग साफ-सफाई का ध्यान रखें। बीमार पड़ने पर योग्य चिकित्सक को दिखाएं और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।