दो सगी बहनें अचानक ही घर से हो गईं गायब… बाप से कहा- पापा नई नौकरी लग गई… 9 दिन बाद खुला राज तो…
गाजियाबाद. गाजियाबाद के लोनी बार्डर थाने में पिछले दिनों एक बाप ने अपने दो जवान बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लोनी इलाके के एक कॉलोनी में रहने वाले शख्स की दो जवान बेटियां अचानक ही नौकरी लगने के नाम पर घर से गायब हो गई थीं. दो जवान बेटियों के गायब होने से पूरा परिवार परेशान हो गया है. बेटियों की अचानक गायब होने से पूरे परिवार में गम का माहौल है. हर रोज पिता इस आस में थाना जा रहा कि आज उसे उसकी बेटियों के बारे में कोई अच्छी खबर मिलेगी.
दो-दो बेटियों के गायब होने से परिवार टूट चुका है. बता दें कि यह घटना 9 जून की है. 9 दिन बाद एक बार फिर वह शख्स थाने पहुंच कर बेटियों के बारे में जानकारी लेता है. इस बार भी पुलिस की तरफ से यही जवाब मिलता है कि हमलोग खोज रहे हैं. दो-दो बेटियों के अचानक गायब होने से आस-पड़ोस के लोग भी हैरान हैं.
लेकिन, एक दिन पिता को धीरे-धीरे अपने दोनों बेटियों के बारे में पड़ोसियों से कुछ पता चल जाता है. इसके बाद लड़की की पिता पड़ोस में रहने वाले एक लड़के पर लड़की को भगा ले जाने का मामला दर्ज करा देता है. लोनी पुलिस के मुताबिक, दोनों बहनें दिल्ली के यमुना क्रीड़ा स्थल गई थीं. नौ दिन बाद भी अभी तक घर नहीं लौटी हैं. लड़की की पिता ने एक युवक पर अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस को लगता है कि दोनों लड़कियां उस लड़के के साथ ही रह रही हैं. हमलोग लड़की और लड़के का लॉकेशन ट्रैस कर रहे हैं. उम्मीद है जल्दी ही पकड़ में आ जाएंगे. दोनों लड़कियां पढ़ाई के सभी सर्टिफिकेट भी साथ लेकर गायब हो गई हैं. लड़की दिल्ली के यमुना क्रीड़ा स्थल जा रही हूं बोलकर घर से निकली थी. 16 जून तक भी दोनों वापस नही लौटी तो पिता बेटियों की खोजतो हुए यमुना क्रीड़ा स्थल पर पहुंच गया. लेकिन, वहां कोच ने कहा कि उनकी बेटियां यहां नही आई है.
कुलमिलाकर नौ दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली-एनसीआर से गायब हुई दो लड़कियों को पुलिस पता लगा नहीं पाई है. अभी तक न उस लड़के का कोई पता चला है और न ही दोनों लड़कियों के बारे में कोई जानकारी. हालांकि, पुलिस युवतियों की तलाश में लगातार दबीश दे रही है.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Loni news, UP police
FIRST PUBLISHED :
June 18, 2024, 20:58 IST