दो शख्स कुछ ही देर में बनने वाले थे लखपति, तभी दरवाजे पर अचानक से STF ने दे दी दस्तक, फिर सब बर्बाद
/
/
/
दो शख्स कुछ ही देर में बनने वाले थे लखपति, तभी दरवाजे पर अचानक से STF ने दे दी दस्तक, फिर सब बर्बाद
दो शख्स कुछ ही देर में बनने वाले थे लखपति, तभी दरवाजे पर अचानक से STF ने दे दी दस्तक, फिर सब बर्बाद
गुवाहाटी. असम नॉर्थईस्ट रीजन का सबसे बड़ा स्टेट है. असम की सीमाएं बांग्लादेश और भूटान जैसे देशों से लगती हैं, ऐसे में इस प्रदेश की संवेदनशीलताएं बढ़ जाती हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर से राज्य की सीमाएं मिलने के चलते केंद्र और राज्य के स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद सीमा पार से गैरकानूनी गतिविधियां अक्सर ही होती रहती हैं. खासकर ड्रग की तस्करी के मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं. असम STF ने हाल में ही नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों ने लाखों रुपये मूल्य के ड्रग्स जब्त किए हैं. नशीले पदार्थ की इस खेप को ट्रेन के जरिये ठिकाने लगाने की साजिश रची गई थी.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तकरीबन ढाई करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर गुवाहाटी में अभियान चलाया और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया. पिछले कुछ दिनों से असम में नशीले पदार्थों को लेकर अभियान छेड़ा गया है, ताकि स्मगलरों पर नकेल कसी जा सके.
सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर बड़ा एक्शन
असम पुलिस के अधिकारी ने आगे बताया कि सूचना मिली थी कि बारपेटा के दो तस्कर मादक पदार्थों को अवध असम एक्सप्रेस के जरिये दीमापुर से निचले असम तक ले जाएंगे. गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों को गुवाहाटी के कटहबारी में उनके किराए के आवास से समय रहते ही गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में ट्रेनों के जरिये ड्रग्स की तस्करी के साथ ही घुसपैठियों को भी देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भेजने का गैरकानूनी काम किया जाता है. अगरतला से लेकर गुवाहाटी रेलवे जंक्शन तक पर इस तरह के रैकेट का पर्दाफाश किया गया है.
लाखों रुपये की हेरोइन जब्त
ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. सीपीआरओ प्रणबज्योति ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 308 ग्राम हेरोइन जब्त की. उन्होंने बताया, ‘दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.’ वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मामले को लेकर जांच जारी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल कीमत लगभग 2.46 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
Tags: Assam Police, Crime News
FIRST PUBLISHED :
July 14, 2024, 19:14 IST