Sonipat Crime News: दो दोस्त बन गए अपराधी, एक के बाद एक….क्राइम करने लगे, अब जेल में कटेगी जिंदगी
/
/
/
Sonipat Crime News: दो दोस्त बन गए अपराधी, एक के बाद एक….क्राइम करने लगे, अब जेल में कटेगी जिंदगी
Sonipat Crime News: दो दोस्त बन गए अपराधी, एक के बाद एक….क्राइम करने लगे, अब जेल में कटेगी जिंदगी
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है. स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने लूट और हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आर्यन और विशेष सोनीपत के गांव राजपुर के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों आरोपियों कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.
दरअसल, सोनीपत में एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है जहां आपसी रंजिश ने दो दोस्तों को अपराधी बना दिया. आपको बता दें कि गांव राजपुर के रहने वाले विशेष और आर्यन दोनों दोस्त थे, लेकिन गांव में ही आपसी रंजिश के चलते इन्होंने हथियार उठा लिए और एक शख्स पर तीन गोलियां दाग दी. इसके बाद शख्स को एक गोली लगी ,आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. लेकिन विशेष को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही.
जमानत पर आने के बाद विशेष ने अपनी फरारी काटने के लिए अपने दोस्त आर्यन के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 2 तारीख को समालखा में स्थित एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाया और इसके बाद करनाल के बीच पेट्रोल पंप से लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी, ताकि ने वारदातों का खुलासा हो सके.
छोटी उम्र से ही करने लगे थे अपराध
एंटी गैंगस्टर यूनिट के प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि लूट और हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.दोनों आरोपी गांव राजपुर के रहने वाले विशेष और आर्यन हैं. दोनों आरोपियों ने लूट की दो और हत्या प्रयास के एक वारदात को अंजाम दिया है. विशेष पर नाबालिग आयु से ही हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है. उसने अपनी आपसी रंजिश के चलते गांव के एक शख्स पर गोलियां चलाई थी और अपनी फरारी काटने के लिए दोनों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपियों कोर्ट में पेश का रिमांड पर दिया जाएगा.
Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Sonipat crime news, Sonipat news today
FIRST PUBLISHED :
October 11, 2024, 06:22 IST