बैतूल में आज दो दिन बाद बरसे बादलों से 4.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि अब तक की कुल वर्षा 180.4 यानी 7 इंच से ज्यादा हो गई है। अब भी हल्की फुहारे पड़ने का अनुमान है। गत वर्ष आज के ही दिन दो इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
.
आज दोपहर उमस के बाद अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। तेज रफ्तार से हुई बारिश करीब 20 से 25 मिनट बरसते रही। इससे 4.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गत 3 जुलाई को 1,2 जुलाई को 14.4 और 1 जुलाई को 8.8 एमएम बारिश हुई थी। इसके पहले 26 जून को महज 1.2 मिमी पानी गिरा था।
बारिश की इस रफ्तार से लोगो में चिंता है। हालांकि गत वर्ष से इसकी तुलना करे तो यह आंकड़ा लगभग बराबर है। पिछले साल 1 जून से 5 जुलाई तक 174.2 बारिश हुई थी। जबकि इस साल यह 180.4 एमएम हुई है। पिछले साल 5 जुलाई को ही तेज बारिश के बाद यह आंकड़ा 224.8 पर पहुंच गया था। एक ही दिन में यहां 60.6 एमएम बरसात हो गई थी
गत वर्ष हुई रिकार्ड बारिश
पिछले साल 2023 में जिले में औसत से अधिक 1108एमएम बारिश रिकार्ड हुई थी। जबकि मानसून की पहली फुहारे 23 जून 23 को 15.6 एमएम बारिश के साथ पड़ी थी। 2022 में भी जिले में औसत से ज्यादा बारिश हुई थी।जो 1420.8 एमएम के साथ रिकार्ड आंकड़ा है। साल 2022 में भी मानसूनी बारिश 12 जून से शुरू हो गई थी।
जबकि इसके पहले सालो में 2020 में मानसूनी वर्षा 2 जून से शुरू हो गई थी। लेकिन उस साल यह 939.4एमएम के साथ औसत को नहीं छू सका था। साल 2021 में भी बारिश महज 841.6 एमएम ही हुई थी। हालांकि 6 जून से ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया था।