रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड के सात जिलों में आज बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय भी सतर्कता बरतें। भूस्खलन की वजह से राज्य के कई जिलों में मार्ग बंद हैं। भूस्खलन के चलते ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लंगसी के पास रास्ता बंद हुआ था।
देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले के विद्यालयों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को छुट्टी घोषित की गई है। हरिद्वार में कांवड़ के चलते स्कूलों की छुट्टी चल रही है। यह नियम आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा।
मंगलवार को उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। नाकुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में कई जगह पर लोगों की खेत खराब बर्बाद हो गए हैं। घरों में पानी भर गया और सुरक्षा दीवार ढह जाने से गांव के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। नाकुरी गाड़ में बाढ़ आने से ग्राम सभा सिंगोट, मंगलीसेरा,बरसाली के नागोरी में किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।