Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश देश में बढ़ रहा HMPV का खतरा, महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर बोले- डरिए मत…

देश में बढ़ रहा HMPV का खतरा, महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर बोले- डरिए मत…

by
0 comment

January 7, 2025, 17:15 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: एचएमपीवी के मामले बढ़ने के कारण ओडिशा हाई अलर्ट पर

कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामलों का पता चलने के बीच, ओडिशा सरकार ने राज्य में सभी चिकित्सा सुविधाओं और प्रयोगशालाओं से किसी भी संभावित प्रकोप के लिए तैयार रहने को कहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद जनता को आश्वस्त किया कि देश के अन्य हिस्सों में कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन ओडिशा में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है.

January 7, 2025, 16:06 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारों ने शांति बनाए रखने की अपील की

कर्नाटक, पंजाब और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रियों ने देश के अन्य हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों का पता चलने पर लोगों को आश्वस्त किया है कि वे घबराएं नहीं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य HMPV से प्रभावित नहीं है और इस बात पर जोर दिया कि चिंता की कोई बात नहीं है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने भी इसी तरह की बातें दोहराईं. उन्होंने HMPV को एक हल्का वायरस बताया जो COVID-19 के विपरीत गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अस्पताल और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से तैयार हैं, उन्होंने कहा कि सर्दी या खांसी से पीड़ित लोगों को मास्क पहनना चाहिए. कर्नाटक में, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश ने भी कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जिससे वायरस को लेकर चिंताएं और शांत हो गईं.

January 7, 2025, 16:04 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: एचएमपीवी का मामला वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा

एक वकील ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के सामने एक याचिका दायर की. जिसमें कोर्ट से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) पर बढ़ती चिंताओं का स्वतः संज्ञान लेने और महाराष्ट्र सरकार को सक्रिय उपाय लागू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया. वकील श्रीरंग भंडारकर ने अपनी याचिका में 2020 में कोर्ट की पिछली कार्रवाई की ओर इशारा किया, जब उसने कोविड-19 महामारी का स्वतः संज्ञान लिया था. उन्होंने तर्क दिया कि एचएमपीवी को लेकर बढ़ती वैश्विक और क्षेत्रीय चिंताओं को देखते हुए अब इसी तरह के हस्तक्षेप की आवश्यकता है. उम्मीद है कि हाईकोर्ट 10 जनवरी को आवेदन पर सुनवाई करेगा.

January 7, 2025, 16:01 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी चिंता की बात नहीं

जयपुर में एचएमपीवी वायरस पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा कि अभी हालात चिंताजनक नहीं है. केंद्र सरकार ने भी इस पर स्पष्टीकरण दिया है. डूंगरपुर का मामला नियंत्रण में है. यह वायरस पहले से ही वहां मौजूद है.

January 7, 2025, 15:58 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: स्वस्थ वयस्कों में इसके लक्षण क्या हैं?

आमतौर पर हल्के, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण होते हैं:
गले में खराश
खांसी
नाक बंद होना
हल्का बुखार
थकान
अधिकांश वयस्क बिना किसी जटिलता के ठीक हो जाते हैं, लेकिन बुजुर्गों या गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों में लक्षण अधिक गंभीर हो सकते हैं.

January 7, 2025, 15:55 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: एचएमपीवी के शिशुओं और छोटे बच्चों में क्या लक्षण हैं?

बुखार
नाक बंद होना
नाक बहना
खांसी
गंभीर मामलों में ये शामिल हो सकते हैं:
घरघराहट
सांस लेने में कठिनाई
तेजी से सांस लेना
छाती का चलना
गंभीर मामलों में, यह ब्रोंकियोलाइटिस या निमोनिया में बदल सकता है, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है.

January 7, 2025, 15:50 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: एचएमपीवी टेस्ट की कीमत करीब 1,000 से 1,500 रुपये होगी

टाटा 1एमजी के मुताबिक वह अगले हफ्ते से आरटी-पीसीटी टेस्ट की पेशकश शुरू करेगी, जिसकी कीमत करीब 1,000 से 1,500 रुपये होगी. कंपनी ने आगे कहा कि डायग्नोस्टिक्स सेक्टर इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, क्योंकि पर्याप्त टेस्ट किट उपलब्ध हैं.

January 7, 2025, 15:47 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: HMPV के बारे में आपको क्या पता होना चाहिए?

HMPV संक्रमित इंसान के खांसने, छींकने या बात करने पर सांस की बूंदों के जरिये फैलता है. इस वायरस की पनपने की अवधि 3 से 5 दिनों के बीच होती है, हालांकि यह अलग-अलग हो सकती है. यूएस सीडीसी के मुताबिक, मौजूदा वक्त में HMPV के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है. आमतौर पर हाइड्रेशन और आराम जैसी सहायक देखभाल की सलाह दी जाती है. हल्के मामलों में, लक्षण सर्दी जैसे होते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में, HMPV निमोनिया या ब्रोन्कोन्यूमोनिया का कारण बन सकता है.

January 7, 2025, 15:44 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- सावधानी रखने की जरूरत

एचएमपीवी वायरस पर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि डॉक्टर और विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह खतरनाक नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं. हम सभी को ये सावधानियां बरतने की जरूरत है.

January 7, 2025, 15:39 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: एचएमपीवी को लेकर घबराने की जरूरत नहीं: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री

तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) कोई नया और खतरनाक संक्रमण नहीं है. ऐसे में इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं और यह भी कहा कि राज्य में इससे संक्रमित मिले दो व्यक्ति ‘ठीक हैं.’ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनमें से एक 69 वर्षीय सलेम का निवासी है जो कैंसर, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से ग्रस्त है, जबकि दूसरा, 45 वर्षीय चेन्नई का निवासी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण ने भारत और खासकर राज्य में कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाला है. मंत्री ने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोग एचएमपीवी की जांच करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोई विशेष उपचार नहीं है. उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथ साफ रखने जैसे उपायों को अपनाने के लिए लोगों, खासकर लक्षण वालों को प्रेरित किया जा रहा है.

January 7, 2025, 15:33 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: हसन मुश्रीफ बोले- घबराने की जरूरत नहीं

मुंबई में एचएमपीवी वायरस पर महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. 5 मरीजों में से एक मरीज को छुट्टी दे दी गई है. गंभीर बीमारियों वाले बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की जरूरत है.

January 7, 2025, 14:56 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: HMPV महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर बोले- कोरोना जैसा नहीं यह वायरस, डरिए मत

महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर प्रकाश अमितकर ने कहा कि यह नॉर्मल वायरस है. किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है, यह कोई नया वायरस नहीं है. इसके मामले आते रहते हैं. इसमें सिर्फ बुखार और सर्दी होती है, जो टिक हो जाती है. यह कोरोना जैसा वायरस बिल्कुल भी नहीं है. लोगों को डरने और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. फिर भी हमारी तैयारी पूरी है. हमने पूरे राज्य में सबको तैयार होने के आदेश दे दिए हैं.

January 7, 2025, 11:53 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: HMPV वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट

उत्तराखंड सरकार ने सांस से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है. इन बीमारियों में सीजनल इंफ्लूएंजा और ह्यूमन मेटाप्यूमॉवायरस (HMPV) शामिल हैं. HMPV दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे इंफ्लूएंजा और निमोनिया के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त आइसोलेशन बेड या वार्ड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उत्तराखंड में HMPV का कोई भी एक्टिव केस नहीं मिला है.

January 7, 2025, 11:40 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: नागपुर में दो मरीज मिलने से हरकत में स्वास्थ्य विभाग

HMPV वायरस को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर ने स्वास्थ्य विभाग की मींटिग बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव भी शामिल होंगे. नागपुर में दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद तत्काल बैठक बुलाई गई है. आज दोपहर 3 बजे मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल स्थित आरोग्य भवन में इस बैठक का आयोजन किया गया है.

January 7, 2025, 10:30 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया एचएमपीवी पर अपडेट

एचएमपीवी पर अपडेट: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश में सांस संबंधी बीमारियों की वर्तमान स्थिति और उनके प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा की है. देश में सांस संबंधी बीमारी में कोई बढ़ोत्तरी नहीं है. ऐसे मामलों का पता लगाने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है. राज्यों को निवारक उपायों के संबंध में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी गई. राज्यों को ILI/SARI निगरानी को मजबूत करने और समीक्षा करने की सलाह दी गई.

January 7, 2025, 09:39 (IST)

HMPV Virus Cases in UP LIVE: एचएमपीवी वायरस पर यूपी अलर्ट, योगी करेंगे अहम बैठक

एचएमपीवी वायरस न्यूज अपडेट: चीनी वायरस यानी एचएमपीवी वायरस (HMPV) को लेकर भारत भी अलर्ट मोड में है. उत्तर प्रदेश में अब तक एचएमपीवी के एक भी मामले नहीं मिले हैं. हालांकि, राज्य सरकार इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है.  सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे अपने आवास पर बैठक करेंगे. नए वायरस को लेकर तैयारी और अलर्ट पर यह बैठक होगी.

January 7, 2025, 08:31 (IST)

HMPV Virus Cases in Nagpur LIVE: भारत में बढ़ने लगे HMPV केस, नागपुर में अब 2 मरीज मिले

HMPV Virus Cases in Nagpur: चीन वाले एचएमपीवी वारसक का खौफ बढ़ता जा रहा है. अब नागपुर में भी एचएमपीवी के 2 मरीज मिले हैं. यहां दो बच्चों की रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई है. 3 जनवरी को निजी अस्पताल में सात साल के बच्चे और 13 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दोनों बच्चों को खांसी और बुखार था.

January 7, 2025, 08:06 (IST)

HMPV Virus Cases LIVE: क्या है यह वायरस?

HMPV वैश्विक स्तर पर पहचाना गया श्वसन संबंधी बीमारी पैदा करने वाला वायरस है. हाल में चीन में इसके प्रकोप की खबरों ने दुनिया का ध्यान खींचा. यह एक वायरल रोगजनक है, जो सभी आयु वर्ग के लोगों में सांसों में तकलीफ का कारण बनता है.

January 7, 2025, 07:47 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: स्वास्थ्य मंत्री ने एचमपीवी पर क्या कहा?

एचएमपीवी केस: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैला हुआ है. एचएमपीवी हवा के माध्यम से, श्वसन के जरिए फैलता है. यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है. यह वायरस सर्दी और शुरुआती वसंत के महीनों में अधिक फैलता है.

January 7, 2025, 07:33 (IST)

HMPV Virus Cases in India LIVE: एचएमपीवी की एडवाइजरी में क्या-क्या है.

लोगों को खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढकने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी में कहा गया है, ‘अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से बार-बार धोएं. भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, फ्लू से प्रभावित व्यक्तियों से एक हाथ से अधिक दूरी बनाए रखें.’ लोगों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें बुखार, खांसी और छींक आ रही है तो वे सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें. उन्हें खूब पानी पीने और पौष्टिक भोजन खाने के लिए कहा गया है. संक्रमण को कम करने के लिए सभी स्थानों पर बाहरी हवा के साथ पर्याप्त वेंटिलेशन की सिफारिश की गई है.

अधिक पढ़ें

HMPV Virus Cases in India Live: चीन के बाद अब भारत में भी एचएमपीवी वायरस की एंट्री हो चुकी है. एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस भारत में तेजी से फैल रहा है. भारत में एक ही दिन में सोमवार को पांच एचमपीवी के केस मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी वजह से खुद हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा को बयान देना पड़ा. उन्होंने देशवासियों से कहा कि सरकार की स्थिति पर पूरी नजर है. अभी चिंता की कोई बात नहीं है. भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के पांच केस मिल चुके हैं. सोमवार को एचमपीवी वायरस के कर्नाटक में दो, गुजरात में एक और तमिलनाडु में 2 मरीज मिले. आज मंगलवार को भी दो नए केस मिले हैं. इस तरह चीन से फैलना शुरू हुई नई बीमारी HMPV ने भारत की भी टेंशन बढ़ा चुका है. भारत में अब तक जितने भी केस मिले हैं, सभी संक्रमित बच्चे हैं. तो चलिए जानते हैं भारत और चीन में एचएमपीवी वायरस को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट्स.

भारत सरकार ने एचएमपीवी वायरस पर क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद सोमवार को कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और देश में किसी भी सामान्य श्वसन वायरस रोगजनक में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चीन में एचएमपीवी की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने स्थिति का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा.

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.