UPSC CSE Coaching: देश में कहां कहां होती है IAS, IPS बनाने की तैयारी, गली-गली में खुले हैं कोचिंग इंस्टीट्यूट
UPSC CSE Coaching: आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है. देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली इस प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए हर साल करीब 10 लाख लोग फॉर्म भरते हैं. अफसर बनने के सपने लेकर मध्यमवर्गीय परिवारों के हजारों युवा दिल्ली, प्रयागराज (पूर्व नाम इलाहाबाद), पटना समेत तमाम शहरों में किराए के कमरे लेकर रहते हैं. इन सीलन भरे कमरों में हवा और रोशनी मुश्किल से ही पहुंचती है. भीड़ और अंधेरा सिर्फ कमरे तक ही नहीं होता. आईएएएस बननाने का दावा करने वाली कोचिंग क्लास भी ऐसी ही इमारतों में चलती हैं. जिसके चलते अक्सर ही स्टूडेंट्स हादसे का शिकार बन जाते हैं.
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित मशहूर कोचिंग क्लास राउज आईएएस के बेसमेंट में पानी भरने से जो हादसा हुआ है, वह एकमात्र नहीं है. कोचिंग क्लासेज में हादसों का पुराना सिलसिला है. 15 जून 2023 को मुखर्जीनगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 61 लोग घायल हो गए थे. हादसे के वक्त कोचिंग सेंटरों में करीब 200-250 छात्र मौजूद थे. इस कोचिंग क्लास की फायर विभाग से एनओसी नहीं थी. आइए जानते हैं यूपीएससी सिविल सेवा की कोचिंग के लिए कौन-कौन से शहर हैं मशहूर.
दिल्ली
दिल्ली का मुर्जी नगर इलाका यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए पूरे देश में मशहूर है. छोटे-छोटे कमरों में IAS-IPS बनने के सपने पलते हैं. इस जगह सैकड़ों कोचिंग क्लासेज हैं. इसे आईएएस बनने के सपने बेचने की मंडी कहा जाए तो गलत नहीं. यहां छोटे-बड़े हादसे हाने की खबरें अक्सर ही आती रहती हैं. दिल्ली फायर सर्विस ने हाईकोर्ट में लिस्ट सौंपकर बताया था कि मुखर्जीनगर इलाके में 583 कोचिंग चल रहे हैं. जिसमें से मात्र 67 कोचिंग सेंटरों के पास ही फायर विभाग की एनओसी है. 516 कोचिंग सेंटर फायर विभाग की एनओसी के बगैर चल रही है.
प्रयागराज
प्रयागराज (पूर्व नाम इलाहाबाद) भी आईएएस-पीसीएस अफसर बनाने की कोचिंग के लिए देश भर में मशहूर है. यहां अल्लापुर, दारागंज, तेलियरगंज और बघाड़ा जैसे इलाकों में स्टूडेंट्स कमरे लेकर रहते हैं. यहां भी स्टूडेंट्स संकरी गलियों के बीच सीलन भरे और अंधेरे कमरे में रहते हैं. इस इलाके के आसपास कोचिंग क्लासेज का भरा पूरा मार्केट है. गली-गली में कोचिंग क्लासेज दिखती हैं.
पटना
यूपीएसससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए बड़ी संख्याा में स्टूडेंट्स पटना को ठिकाना बनाते हैं. यहां की भी स्थिति मुखर्जीनगर और इलाबाद जैसी ही है. जिधर निगाह घुमओ, आईएएस बनाने के सपने दिखते कोचिंग क्लासेज की होर्डिंग और बैनर दिखते हैं.
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हजारों छात्र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं. यहां भी गली-गली में यूपीएससी की कोचिंग नजर आती है.
ये भी पढ़ें
आंखों में IAS बनने का सपना, लाखों की फीस, फिर भी नहीं है सुरक्षा का कोई इंतजाम
Tags: IAS exam, Job and career, Upsc exam
FIRST PUBLISHED :
July 28, 2024, 14:05 IST