हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियादेश दे रहा पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि! मनमोहन सिंह के निधन से जुड़ी हर खबर एक क्लिक में पढ़ें
देश दे रहा पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि! मनमोहन सिंह के निधन से जुड़ी हर खबर एक क्लिक में पढ़ें
Manmohan Singh:देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिंसबर को निधन हो गया था. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Ashutosh Singh | Updated at : 27 Dec 2024 12:45 PM (IST)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है
Manmohan Singh News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया था. वो 92 साल के थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान पूरे भारत में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को बृहस्पतिवार को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और राष्ट्रीय शोक के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.
PM मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका ने जताया शोक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और कहा कि उन्होंने आज अपना एक संरक्षक और मार्गदर्शक खो दिया है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि वह विरोधियों द्वारा अनुचित और व्यक्तिगत हमलों के बावजूद देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स पर पोस्ट किया, “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोकाकुल है. साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री समेत विभिन्न पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था.” अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
राजघाट के पास सकता है अंतिम संस्कार
ANI के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाएगा.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “अभी कार्यक्रम तय नहीं है. उनकी एक बेटी हैं जो बाहर से आ रही हैं वे दोपहर या शाम तक आएंगी. उसके बाद ही सब तय होगा. हो सकता है कि अंतिम संस्कार कल हों. शायद 9-10 बजे के बाद आम जनता को दर्शन की इजाजत मिलेगी.”अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक.
पाकिस्तान में हुआ था जन्म
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और मां का नाम अमृत कौर था.उन्होंने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी. उनकी तीन बेटियां भी हैं, जिनका नाम उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह हैं. पूरी खबर यहां पढ़ने के लिए क्लिक करें.
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से की थी पढ़ाई
डॉ. मनमोहन सिंह की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी. यहां से उन्होंने 1952 में अर्थशास्त्र में स्नातक और 1954 में मास्टर डिग्री हासिल की. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गए, जहां 1957 में उन्होंने अर्थशास्त्र में फर्स्ट क्लास ऑनर्स डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफील्ड कॉलेज से 1962 में डॉ. फिल की डिग्री भी प्राप्त की.पूरी खबर यहां पढ़ने के लिए क्लिक करें.
एक बार उतरे थे चुनावी मैदान में
डॉ मनमोहन सिंह काफी सादगी भरा जीवन जीते थे. कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होंने काफी ज्यादा काम किया और अहम योगदान दिए, जिसके बाद उन्हें कई बार राज्यसभा भेजा गया. हालांकि मनमोहन सिंह सिर्फ एक ही बार चुनावी मैदान में उतरे थे. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
Published at : 27 Dec 2024 12:45 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
2025 में लगेगा चीन पर ग्रहण? वर्ल्ड बैंक ने नई रिपोर्ट में बताया ड्रैगन के लिए कैसा रहेगा अगला साल
देश दे रहा पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि! मनमोहन सिंह के निधन से जुड़ी हर खबर एक क्लिक में पढ़ें
Train Cancelled: कोहरे के कारण ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने मार्च तक कैंसिल कीं कई ट्रेनें
फोर टियर केक काटा, दोस्तों संग दिए पोज, सलमान खान के बर्थडे बैश की इनसाइड वीडियो आई सामने
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार