- Hindi News
- Business
- Cash Shortage In The Country’s Banks Meta Laiying Off 5% Employees| New Hero Destiny 125 Launched In Indian Market
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर बैंको में लिक्विडिटी से जुड़ी रही। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में देश के बैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी 1.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इससे निपटने के लिए बैंक डिपॉजिट बढ़ा रहे हैं। नतीजतन डिपॉजिट की ब्याज दरें 7.50% तक पहुंच गई हैं।
दूसरी खबर हीरो मोटोकॉर्प के न्यूली लॉन्च न्यू जनरेशन डेस्टिनी 125 स्कूटर से जुड़ी थी। कंपनी ने इस अपडेटेड स्कूटर में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, लंबी सीट और नया इंजन दी है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर चलेगा।
वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा अपने 3600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। मेटा ने परफॉरमेंस बेस्ड जॉब कट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया है। इससे कंपनी में काम करने वाले 5% कर्मचारी प्रभावित होंगे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- एक्सिस बैंक, रिलायंस और इंफोसिस वित्त Q3FY25 के नतीजे जारी करेंगी।
- रियलमी 14 प्रो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च होगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. देश के बैंकों में 1.50 लाख करोड़ कैश की कमी: जमा पर ब्याज बढ़ रहा; डिपॉजिट की ब्याज दरें 7.50% तक पहुंचीं
देश के बैंकों में कैश की किल्लत एक बार फिर बढ़ गई है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में देश के बैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी 1.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इससे निपटने के लिए बैंक डिपॉजिट बढ़ा रहे हैं।
नतीजतन डिपॉजिट की ब्याज दरें 7.50% तक पहुंच गई हैं। कुछ बैंकों ने ज्यादा ब्याज वाली नई स्कीम्स की आखिरी तारीख बढ़ाई है और कुछ ने नई एफडी स्कीम्स लॉन्च की हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. मेटा 5% लोगों को नौकरी से निकालेगी: CEO जुकरबर्ग बोले- लो परफॉर्मेंस वाले 3600 कर्मचारी प्रभावित होंगे, 2023 में 10,000 को फायर किया था
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा अपने 3600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। मेटा ने परफॉरमेंस बेस्ड जॉब कट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया है।
कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि इससे कंपनी ने लगभग 5% कर्मचारी प्रभावित होंगे। सितंबर 2024 के डेटा के मुताबिक मेटा में करीब 72,000 एम्प्लॉइज काम करते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
3. नई हीरो डेस्टिनी 125 लॉन्च, कीमत ₹80,450 से शुरू: स्कूटर में 9hp पावरफुल इंजन के साथ 59kmpl का माइलेज, होंडा एक्टिवा 125 से मुकाबला
हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन डेस्टिनी 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड स्कूटर में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, लंबी सीट और नया इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर चलेगा।
इसके अलावा हीरो डेस्टिनी 125 में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर को तीन वैरिएंट- VX, ZX और ZX+ में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 80,450 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नया स्कूटर 125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125, TVS जुपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
4. हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है पेप्सिको: न्यूयॉर्क ह्डक्वार्टर के एग्जीक्यूटिव्स ने अग्रवाल परिवार से चर्चा की, टेमासेक और अल्फा वेव भी रेस में
टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल के बाद अब पेप्सिको भी हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इन बिडर्स की अभी अग्रवाल परिवार के साथ विस्तृत चर्चा चल रही है। बिडर्स हल्दीराम में 10-15% स्टेक हासिल करना चाहते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पेप्सिको के न्यूयॉर्क ह्डक्वार्टर के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में स्टेक हासिल करने के संबंध में अग्रवाल परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा शुरू की है। हालांकि ये चर्चाएं शुरुआती चरण में हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
5. वॉट्सऐप में अब सेल्फी स्टिकर्स बना सकेंगे यूजर: फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए फिल्टर का ऑप्शन भी मिलेगा, कंपनी ने अपडेट रोलआउट किया
पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के यूजर्स अब सेल्फी स्टिकर्स बना सकेंगे। स्टिकर पैक दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके साथ फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए नए फिल्टर का ऑप्शन भी उपलब्ध हो गया है। मेटा ने वॉट्सऐप में एक नया अपडेट रोलआउट किया है, जिसके जरिए इन फीचर्स को एड किया गया है।
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा – हम हमेशा वॉट्सऐप को ज्यादा मजेदार और इस्तेमाल में आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए हम आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर और डिजाइन अपडेट के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए एक्साइटेड हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…