होमन्यूज़इंडिया‘देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं अमित शाह’, उद्धव ठाकरे के बयान पर नित्यानंद का पलटवार
‘देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं अमित शाह’, उद्धव ठाकरे के बयान पर नित्यानंद का पलटवार
Nityanand Rai News:गृह मंत्री अमित शाह को हाल में ही उद्धव ने अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताया था. उनके इस बयान पर बीजेपी लगातार हमलवार है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 Aug 2024 01:20 PM (IST)
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (फाइल फोटो)
Nityanand Rai News: पुणे में शनिवार (03 अगस्त) को हुई रैली के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा, अगर उन्होंने मुझे नकली संतान कहा तो मैं उन्हें अब्दाली बोलूंगा.’
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को “औरंगजेब फैन क्लब का मुखिया” कहा था. उन्होंने आगे कहा था कि उद्धव ठाकरे इस समय उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए जीवनदान मांगा था। इसी बीच उद्धव ठाकरे के इस बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने निशाना साधा है.
‘बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को पहुंचा रहे हैं दुख’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “देश के दुश्मनों का दुश्मन हैं अमित शाह, उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और बार-बार हिंदुओं को कष्ट देकर बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को दुख पहुंचा रहे हैं.”
#WATCH पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “देश के दुश्मनों का दुश्मन हैं अमित शाह, उद्धव ठाकरे कांग्रेस की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और बार-बार हिंदुओं को कष्ट देकर बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को दुख पहुंचा रहे… pic.twitter.com/f1IKUtxGSq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
बीजेपी लगातार है हमलावर
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर भाजपा नेता शाइना एन.सी. ने कहा, “यह बहुत ही बचकाना बयान है. प्रजातंत्र में जनादेश मतदाता तय करते हैं. मतदाता किसकी हार, किसकी जीत तय करते हैं. उद्धव ठाकरे शायद भूल गए हैं कि उनके सांसद पीएम मोदी के नाम पर जीतकर आए उसके बाद उनके दल ने विश्वासघात किया. जनता का आशीर्वाद और साथ पाने में वे(उद्धव ठाकरे) सक्षम नहीं हुए. आप शायद भूल चुके हैं कि बाला साहेब ठाकरे भी कभी कांग्रेस पार्टी के साथ जाने की अनुमति नहीं देते.”
Published at : 04 Aug 2024 01:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘मेरे प्यारे वायनाड में…’ तबाही के बीच मासूम के लेटर पर सेना बोली- आपने दिल जीत लिया
‘BJP वाले जनता को…’, उचाना कलां में संजय सिंह का नायब सिंह सैनी सरकार पर हमला
श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका; देखें प्लेइंग XI
बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन का होगा सप्ताह! SBI चेयरमैन ने कही ये बात
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र