Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश देश के अगले कैबिनेट सचिव के पास हैं कौन-कौन सी डिग्रियां? कहां से की पढ़ाई?

देश के अगले कैबिनेट सचिव के पास हैं कौन-कौन सी डिग्रियां? कहां से की पढ़ाई?

by
0 comment

TV Somanathan: टीवी सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्हें राजीव गौवा की जगह नियुक्त किया गया है. बता दें कि राजीव गौवा ने 30 अगस्त 2019 को कैबिनेट सचिव का पद संभाला था. उनका कार्यकाल इसी 30 अगस्त को समाप्त हो रहा है. अब 10 अगस्त 2024 को केंद्र सरकार ने इस पद पर टीवी सोमनाथन को नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 30 अगस्त से शुरू होगा. आइए जानते हैं टीवी सोमनाथन ने कहां से पढ़ाई की और उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं.

कौन होता है कैबिनेट सचिव
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव का पद काफी अहम माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि कैबिनेट सचिव किसी भी सरकार के मुखिया यानी प्रधानमंत्री का अभिन्न अंग होता है. उसका काम सरकार और प्रशासनिक कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को राय देना होता है. किसी भी कैबिनेट सचिव का कार्यालय पीएमओ के आसपास ही होता है.

तमिलनाडु में जन्म, पंजाब से लेकर हार्वर्ड तक की पढ़ाई
वरिष्ठ IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन का जन्म 10 मई 1965 को तमिलनाडु में हुआ. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की, जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स यानी B.Com किया. इसके बाद उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी ली. फिर, कलकत्ता विश्वविद्यालय से उन्होंने इकोनॉमिक्स में पीएचडी की. टीवी सोमनाथन यहीं नहीं रुके. उनके पढ़ने की ललक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम में डिप्लोमा किया.

चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के भी सदस्य
टीवी सोमनाथन इंग्लैंड के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान, चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स लंदन, चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आदि के भी सदस्य रहे हैं.

1987 में बने थे IAS
टीवी सोमनाथन का चयन UPSC की परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में हुआ. वह तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं. वर्तमान में वह केंद्रीय वित्त सचिव और व्यय सचिव के रूप में कार्यरत हैं. अब उन्हें दो साल के लिए कैबिनेट सचिव बनाया गया है. भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 अगस्त 2024 से दो साल के कार्यकाल के लिए टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है. सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर कैबिनेट सचिव का पद संभालने तक, वह कैबिनेट सचिवालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में भी काम करेंगे.

कई पदों पर रहे, विश्व बैंक तक को दी सेवाएं
ऐसा नहीं है कि टीवी सोमनाथन को पहली बार कोई महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया हो. इससे पहले भी वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. टीवी सोमनाथन केंद्र और तमिलनाडु सरकार के कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. वह मुख्यमंत्री के सचिव, संयुक्त सतर्कता आयुक्त, कार्यकारी निदेशक मेट्रोवाटर आदि पदों पर भी सेवाएं दे चुके हैं. 2007 से 2010 तक सोमनाथन चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी रहे. वर्ष 2011 से 2015 तक वह विश्व बैंक के निदेशक रहे. वर्ष 2015 और 2017 के बीच वह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के पद पर भी रहे. इसके अलावा वह पीएमओ में अतिरिक्‍त सचिव भी रहे. कुछ समय उन्‍होंने कॉपोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया.

Tags: Cabinet decision, IAS exam, IAS Officer, Sarkari Naukri, UPSC, Upsc exam

FIRST PUBLISHED :

August 11, 2024, 24:25 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.