होमन्यूज़इंडियादेश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आईबी अधिकारियों के साथ अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक
देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आईबी अधिकारियों के साथ अमित शाह ने की उच्चस्तरीय बैठक
बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, MAC फ्रेमवर्क अपनी पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए बड़े तकनीकी और ऑपरेशनल सुधारों को लागू करने को तैयार है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 19 Jul 2024 11:08 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
Source : PTI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (19 जुलाई) को विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उत्तरदायी आसूचना ब्यूरो (IB) के मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) की कार्यप्रणाली की समीक्षा की चर्चा हुई. अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, MAC फ्रेमवर्क अपनी पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए बड़े तकनीकी और ऑपरेशनल सुधारों को लागू करने को तैयार है. इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री ने देश में उभरते सुरक्षा खतरे के परिदृश्य से निपटने के लिए आतंकी नेटवर्क और उनके सहायक इको-सिस्टम को खत्म करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच अधिक तालमेल पर जोर दिया.
‘एक मंच के रूप में 24X7 काम रखना चाहिए जारी’
गृह मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि MAC को अंतिम रिस्पॉंडर्स सहित विभिन्न हितधारकों के बीच प्रो-एक्टिव और रियल टाइम कार्रवाई योग्य जानकारी साझा करने के लिए एक मंच के रूप में 24X7 काम करना जारी रखना चाहिए.
‘युवा, तकनीकी रूप से कुशल और जोशीले अधिकारियों की गठित करें टीम’
अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा में शामिल सभी एजेंसियों से युवा, तकनीकी रूप से कुशल जोशीले अधिकारियों की एक टीम गठित करने पर जोर दिया, ताकि Big Data और AI/ML संचालित एनालिटिक्स और तकनीकी प्रगति का उपयोग करके आतंकी इकोसिस्टम को खत्म किया जा सके.
‘हमेशा रहना होगा एक कदम आगे’
उन्होंने कहा कि नई और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनज़र हमें अपने रिस्पॉन्स में हमेशा एक कदम आगे रहना होगा. गृह मंत्री ने देशभर की खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियोंके प्रमुखों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘Whole of the Government’ अप्रोच अपनाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:
यूपी में बीजेपी और आरएसस की बैठक टली, बनाया जाएगा नया शेड्यूल
Published at : 19 Jul 2024 11:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘2041 तक मुस्लिम बहुल राज्य हो जाएगा असम’, सीएम सरमा ने किया दावा, जानें इस दावे में कितना दम
राबड़ी देवी विधान परिषद में बनीं नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी की जारी लिस्ट में किसे कौन सा पद मिला?
मुस्लिम होने के कारण एक्टर को मिलते थे ताने, जीत चुके हैं तीन नेशनल अवॉर्ड
सिर्फ 200 रुपये में क्रिकेट खेलते थे Hardik Pandya, फिर पलटी किस्मत और बन गए 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer