देश की पहली गद्देदार बर्थ वाली ‘शाही’ ट्रेन ट्रैक पर कब आएगी? रेल मंत्री ने किया खुलासा
नई दिल्ली. देश की पहली ‘शाही’ ट्रेन के ट्रैक पर आने का समय तय हो गया है. रेल मंत्री ने स्वयं इसका खुलासा किया है. इस ट्रेन की बर्थ गद्देदार होंगी, सुविधाओं के मामले में फ्लाइट से कम नहीं होगी. इस ट्रेन की फिनशिंग का काम चल रहा है. इसके अलावा अगले पांच वर्षां में 500 से अधिक वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ेंगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदेभारत स्लीपर का इंतजार खत्म होने वाला है. दो माह के अंदर यह ट्रेन पर ट्रैक पर आ जाएगी. इसके बाद इसका ट्रायल किया जाएगा. उसमें तीन से चार माह का समय लग जाएगा. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि ट्रेन का ट्रायल किस रूट पर होगा.
रेल मंत्री ने इसके साथ ही यह भी बताया कि अगले पांच वर्षों में 500 से अधिक वंदेभारत और अमृतभारत ट्रेनें ट्रैक पर आएंगी. वंदेभारत में चेयरकार, स्लीपर और वंदेभारत मेट्रो शामिल होंगी. इस तरह अगले पांच वर्षों का खाका तय हो चुका है. रेल मंत्री ने बताया कि वंदेभारत स्लीपर में चार-चार कोच के सेट बनाए जा रहे हैं. इसमें आवश्यकता अनुसार आठ, 12, 16 और 24 कोच की ट्रेन चलाई जा सकती है.
अगले पांच वर्षों में 500 से अधिक वंदेभारत और अमृतभारत ट्रेनें ट्रैक पर आएंगी.
राजधानी जैसी होंगी तीन श्रेणी
इसमें राजधानी की तरह थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच होंगे. बर्थ, एयर डक्ट, केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन भी राजधानी से अलग होंगे. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी. प्रति घंटे होगी, जिससे लंबी दूरी कम समय में पूरी की जा सके.
फर्स्ट ऐसी के कोच में होंगी अतिरिक्त सुविधा
जिस तरह वंदेभारत में चेयरकार और एग्जक्यूटिव क्लास में फर्क होता है. उसी तरह थर्ड व सेकेंड एसी की तुलना में फर्स्ट एसी में अधिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी. इसमें बर्थ और गद्देदार होंगी. इस श्रेणी के यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा अन्य श्रेणी की तुलना में इसमें खाना-पान भी खास होगा.
Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
June 16, 2024, 05:40 IST