महाराष्ट्र के बाद यूपी… देवेंद्र फडणवीस के बाद BJP के इस दिग्गज नेता के इस्तीफे की आई बात, फिर…
/
/
/
महाराष्ट्र के बाद यूपी… देवेंद्र फडणवीस के बाद BJP के इस दिग्गज नेता के इस्तीफे की आई बात, फिर…
लखनऊ. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के बाद खबर आई कि उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है. लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को हुए भारी नुकसान की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पार्टी से पद छोड़ने की इच्छा जताई है. चुनाव में यूपी में बीजेपी को अपेक्षा से काफी कम सीटें मिली हैं. ऐसा माना जा रहा था कि चौधरी भूपेंद्र सिंह अपना पद त्याग सकते हैं. हालांकि, कुछ ही देर बाद उनकी ओर से सफाई आई और कहा कि इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है.
न्यूज़ 18 से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा, पार्टी जो निर्णय करेगी हम शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ हैं. इस्तीफे की पेशकश जैसी बात कोई नहीं है. यूपी में भाजपा को लगे अप्रत्याशित झटके पर एक दिन पहले भूपेंद्र चौधरी ने कहा था, परिणाम हमारी उम्मीद से बिल्कुल अलग आए हैं. लोकतांत्रिक दल होने के नाते हम इसकी गहनता से समीक्षा करेंगे. भूपेंद्र सिंह मुरादाबाद के इलाके से आते हैं. लेकिन उनके इलाके में ही भाजपा को काफी नुकसान हुआ है.
FIRST PUBLISHED :
June 6, 2024, 20:48 IST