देवरिया के आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत संवारने के लिए सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने नई पहल की है। जिले के 1997 आंगनबाड़ी केंद्रों को सीएसआर फंड से संवारा जाएगा। इस संबन्ध में सीडीओ ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आइओसीएल तथा भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधियों के साथ
.
सीडीओ प्रत्युष पांडेय ने बताया कि सीएसआर फंड से गैप फिलिंग के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची बना ली गई है। प्रायः यह देखा जाता है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, टेबल, बच्चों के वजन के लिए वजन मशीन खराब रहती है अन्य गतिविधियों के लिए सामानों का उपलब्ध न होना भी पाया जाता है। जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मूलभूत स्थिति सही नहीं पाई जाती है।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में डीएसओ संजय पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ कृष्ण कान्त राय, सहायक प्रबन्धक भारत पेट्रोलियम गोरखपुर अभिषेक कुमार सिंह, इंडियन ऑयल से प्रबंधक अनन्त कुमार सिंह, हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस ग्रामीण से सच्चिदानन्द मिश्र आइओसीएल से प्रबंधक विशाल कुमार मौजूद रहे।